गंगनहर में सफाई के कारण नोएडा में 20 दिन बाधित रहेगी गंगाजल की आपूर्ति, दिल्लीवासी भी होंगे प्रभावित

Share

गंगनहर में सफाई के कारण नोएडा में 20 दिन बाधित रहेगी गंगाजल की आपूर्ति, दिल्लीवासी भी होंगे प्रभावित

दिल्ली-एनसीआर
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गंग नहर की सफाई गाद को निकाला जाएगा, ताकि शहरवासियों को साफ पानी उपलब्ध हो सके। दिवाली तक शहरवासियों को गंगाजल मिलने में दिक्कत आएगी। गंग नहर में वार्षिक सफाई की वजह से 24 अक्तूबर से 14 नवंबर तक शहर में गंगाजल की आपूर्ति बाधित रहेगी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गंग नहर की सफाई गाद को निकाला जाएगा, ताकि शहरवासियों को साफ पानी उपलब्ध हो सके। दिवाली तक शहरवासियों को गंगाजल मिलने में दिक्कत आएगी। हरिद्वार से गंगनहर के माध्यम से गाजियाबाद के प्रताप विहार प्लांट तक गंगाजल पहुंचता है। पानी की सफाई कर नोएडा और गाजियाबाद में इसकी आपूर्ति की जाती है। गाजल बंद होने के बाद प्राधिकरण के पास दो सेतीन दिन का बैकअप होता है, इसलिए गंगाजल बंद होने के बाद भी शहरवासियों को दो से तीन दिन तक पानी मिलता रहेगा। सफाई होने के बाद भी जब 14 नवंबर को हरिद्वार से पानी छोड़ा जाता है तो उसे यहां पहुंचने में लगभग 72 घंटे लगते हैं। इस कारण शहरवासियों को करीब 20 दिन तक गंगाजल को सप्लाई नहीं होगी। त्योहारी सीजन को देखते हुए फोनरवा और आरडब्ल्यूए व संस्थाओं ने प्राधिकरण से मांग की है कि वह इस दौरान पानी का पर्याप्त इंतजाम रखे। साथ ही अन्य स्रोतों से पानी की आपूर्ति जारी रखे। इस मामले को लेकर बृहस्पतिवार को फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा और अन्य पदाधिकारी प्राधिकरण के डीजीएम आरपी सिंह से मुलाकात की। इसके साथ ही कम प्रेशर, हाई टीडीएस लेवल की समस्या का भी मुद्दा उठाया। वहीं, पंजाबी एकता समिति, सेक्टर-34,53,122 व कई अन्य सेक्टरों के आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने भी प्राधिकरण से दूसरे विकल्पों से पानी की सप्लाई को करने की मांग की है। साथ ही कुछ संस्थानों ने गंग नहर सफाई की टाइमिंग को लेकर भी सवाल उठाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *