सोनभद्र। सदर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बुड़हर खुर्द के दर्जनों ग्रामीणों द्वारा तहसील से मिले नोटिस व घर न गिरने को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी नामित ज्ञापन संबंधित को देककर न्याय की गुहार लगाई गयी। ग्रामीण पीड़ितों ने बताया कि, सरकारी जमीन पर आवास निर्माण कर दो पुस्तों से जीविकोपार्जन कर रहे हम गरीबों का घर गिराया जा रहा है जिसको लेकर जिलाधिकारी का ध्यान इस तरफ आकर्षित करते हुए संबंधित मामले में तीन-चार महीने की मोहलत मांग कर गुहार लगाई गयी। उन्होंने बताया कि, प्रार्थीगण ग्राम बुड़हर खुर्द, पोस्ट बिच्छी, परगना बडहर, तहसील राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र के मूल निवासी एवं भूमिहीन मजदूर किस्म के व्यक्ति हैं तथा मेहनत मजदूरी करके अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। प्रार्थीगण ग्राम सभा की आराजी में घर मकान बनाकर आज लगभग 30-40 वर्षों से सपरिवार रह रहे हैं। उक्त घर मकान के अलावा प्रार्थीगण के पास कोई भूमि नहीं है। मकान को गिरा कर अवैध कब्जे को हटाये जाने के सम्बन्ध में माननीय तहसीलदार राबर्ट्सगंज द्वारा बीते -24.08.2024 को नोटिस प्राप्त हुआ है जिसमें एक सप्ताह के अन्दर घर गिराकर भवन हटाने का निर्देश है। उसके सम्बन्ध में उच्च अधिकारियों को अवगत कराना है कि, उक्त घर ही प्रार्थीगण के रहने का एक मात्र साधन है। यदि बरसात के दिनों में प्रार्थीगण का घर प्रशासन के द्वारा गिराया जायेगा तो प्रार्थीगण खुले आसमान के नीचे खुले स्थान में रहने को मजबूर हो जायेंगे। न्यायहित व जनहित को ध्यान में रखते हुए तहसील राबर्ट्सगंज को उक्त सम्बन्ध में उचित आदेश देकर न्यायोचित कार्यवाही किया जाना उचित है। पीड़ितों ने निवेदन किया है कि, तहसीलदार राबर्ट्सगंज को उक्त के सम्बन्ध में उचित आदेश देकर प्रार्थीगण के साथ न्यायोचित कार्यवाही करने की कृपा करें। इस दौरान विमलेश कुमार, राजेश कुमार, धर्मेंद्र, अनिल, राजकुमार, सुनील, गुड्डू, सविता, हीरावती, सरिता, पुनवासी, संतरा आदि लोग मौजूद रहे।