फिरोजाबाद। थाना उत्तर पुलिस ने पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के दौरान फर्जी दस्तावेजों का प्रयोग कर परीक्षा देने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा की द्वितीय पाली की परीक्षा के दौरान एस आर के कालेज में एक अभ्यर्थी का आधार कार्ड मूल आधार कार्ड से मैच नहीं हुआ। केन्द्र व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र प्रभारी पुलिस ने गम्भीरता से उसकी जांच की। जांच के बाद अभियुक्त राघवेंद्र पुत्र रामलाल सिंह चंदेल को पुलिस नेवहिरासत में लिया।
मूल आधार कार्ड में नाम राघवेन्द्र पुत्र रामपाल सिंह निवासी लाल शाह का पूरवा सचेंड़ी जनपद कानपुर नगर है जबकि परीक्षा प्रवेश पत्र में अभ्यर्थी का नाम सौरभ सिंह पुत्र रामपाल सिंह अनुक्रमांक 2301004 था।
अभियुक्त राघवेन्द्र ने पुलिस को वर्ष 2012 में उसने हाईस्कूल की परीक्षा पास की थी। जिसमें उसकी जन्मतिथि 20 जुलाई 1997 है । पुलिस भर्ती में आयु सीमा से अधिक उम्र होने पर मैने दोबारा हाईस्कूल की परीक्षा 2018 में सौरभ नाम से की। जिसमें जन्मतिथि 10 जुलाई 2004 है। उसने सौरभ नाम से ही अपना फर्जी आधार कार्ड बनवा लिया ।
उसके सभी दस्तावेज वोटर कार्ड , ड्राइविगं लाइसेन्स , बैंक ऑफ बडौदा की पासबुक आदि राघवेन्द्र नाम से है । पुलिस को उसके बैग से 2 अलग-अलग नाम के आधार कार्ड , अलग-अलग नामों से हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की मार्कशीट बरामद हुई है।
केन्द्र व्यवस्थापक प्राचार्य प्रमोद कुमार सिरोठिया की तहरीर के आधार पर थाना उत्तर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उसके खिलाफ धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस0 व 6/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।