तीन मोटरसाइकिल सहित एक वाहन चोर गिरफ्तार
फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेच देता था
सादाबाद। कोतवाली पुलिस ने 24 अगस्त को एक वाहन चोर को अरौठा तिकैत बम्बा पिपरामई मोड से गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं । चोर चुराई गई मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर और अपनी मजबूरी बताकर बेच देता था।क्षेत्राधिकारी सादाबाद के कुशल नेतृत्व में पुलिस ने यह कार्यवाही की है। प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के आदेशानुसार संदिग्ध व्यक्ति-वाहन के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। 24 अगस्त को अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के निकट पर्यवेक्षण में थाना सादाबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान कार्यवाही करते हुए अरौठा तिकैत बम्बा पिपरामई मोड से एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाईकिल व दो फर्जी नम्बर प्लेट बरामद हुई है। अभियुक्त मनीष उर्फ काले पुत्र निरंजन सिंह निवासी पिपरामई थाना सादाबाद जिला हाथरस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ मे अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि वह मौका देखकर विभिन्न स्थानों से मोटर साईकिल चोरी कर लेता है जिसके उपरान्त चोरी की गई मोटरसाइकिलों की नंबर प्लेट बदलकर भिन्न-भिन्न स्थानों पर अपनी मजबूरी बताकर उन्हें बेच देता हूँ या गिरवी रख देता हूँ, और प्राप्त रूपयों को अपने शौक मौज में खर्च कर लेते है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह, उपनिरीक्षक रणजीत सिंह, एचसी राजेश, अनिल कुमार, कास्टेबल अमित कुमार, अंकित कुमार और अवनीश कुमार के नाम शामिल हैं।