डीआईजी झांसी ने पुलिस भरती परीक्षा का लिया जायजा
ललितपुर- डीआईजी झाँसी द्वारा परिक्षेत्र के जनपद ललितपुर में पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा हेतु चयनित परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य सभी बिन्दुओं का लिया जायजा, सम्बन्धित को निष्पक्ष, पारदर्शी, सुचितापूर्ण, सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराने के दिए निर्देश। पुलिस उपमहानिरीक्षक, झाँसी परिक्षेत्र, झाँसी कलानिधि नैथानी द्वारा उ0प्र0 आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती लिखित परीक्षा के तीसरे दिन भी आज दिनांक 25.08.2024 परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर जायजा लिया गया। इसी क्रम में डीआईजी द्वारा झाॅसी रेंज के जनपद ललितपुर के राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज (जी0जी0आई0सी0),राजकीय इण्टर काॅलेज (जी0आई0सी0), नेहरु डिग्री कॉलेज, श्री वर्णी जैन इण्टर काॅलेज आदि केंद्रों में चेकिंग-फ्रिस्किंग, कंट्रोल रूम, यातायात व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, परीक्षा केन्द्रों पर लगी डियूटी व अन्य सभी व्यवस्थाओं का विस्तृत समीक्षा कर शासन की मंशानुसार शुचितापूर्ण एवं पारदर्शिता के उच्चतम मानकों के अनुरूप लिखित परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। डीआईजी द्वारा परीक्षा केन्द्रों पर डियूटी पर तैनात अधिकारी/कर्मचारीगणों को उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा जारी गाइड लाइन्स का शत प्रतिशत अनुपालन कराये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए है साथ ही डियूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को पूर्ण मनोयोग से सतर्क रहते हुए डियूटी करने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मु मुश्ताक एवं क्षेत्राधिकार सदर अभय नारायण राय उपस्थित रहे