विश्व संस्कृत दिवस पर आयोजित प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित
डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय के संस्कृत विभाग द्वारा आयोजित किया गया था यह प्रतियोगिता
भदोही। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में विश्व संस्कृत दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। गुरुवार को आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं का परिणाम घोषित दिया गया। श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को विश्व संस्कृत दिवस पूरे हर्षोल्लास से मनाया जाता है तथा उस संपूर्ण सप्ताह को संस्कृत सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। इसी उपलक्ष्य में महाविद्यालय में संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता तथा संस्कृत सूक्ति लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनीता यादव स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर, द्वितीय स्थान रोहित पटेल स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर और तृतीय स्थान संयुक्त रूप से सोनी पटेल एवं ममता यादव स्नातक द्वितीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया। संस्कृत सूक्ति लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नंदिता देवी एवं अनीता यादव, स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर वर्षा दुबे, चतुर्थ सेमेस्टर तथा तृतीय स्थान पर प्रिया यादव, स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर रहीं। अनु यादव, स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर ने सूक्ति-लेखन प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। प्रतियोगिता में संस्कृत विषय के साथ ही अन्य विषयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर को अत्यंत उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया और उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संयोजन संस्कृत विभाग की प्रभारी डॉ.अंकिता तिवारी के द्वारा किया गया।