मुसलाधार बरसात से जखनिया की मुख्य सड़क हुई जलमग्न

Share
गाजीपुर। जखनियां गुरुवार की दोपहर में तेज बारिश होने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पशु अस्पताल,ब्लॉक मुख्यालय ,तहसील के अलावा यूनियन बैंक के सामने भुडकुंडा जाने वाले मार्ग पर बने गढ़ों में बरसाती पानी इतना जमा हो गया कि पूरी सड़क ही जलमग्न हो गई है दो पहिया वाहनों के साइलेंसर में पानी चले जाने से वाहन चालकों की गाड़ियां पानी में ही खड़ी हो गई ।पैदल आने जाने वालों को पानी में होकर आना जाना रहा ।स्वास्थ्य केंद्र के सामने पानी जमा होने से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा , फिसलन होने से लोग कीचड मे ही गिर गये थे ।गौरतलब हो कि पानी निकासी के लिए सडक के किनारे बनाई गई नाली में मिट्टी जमा हो जाने से पानी निकासी बंद हो गई है । सड़क का पानी जमा होने से बड़े वाहनों के आने-जाने से सड़क टूट कर गड्ढा युक्त हो गई है। इन्हीं गड्ढो के बीच अधिकारी हो या जनप्रतिनिधि आते जाते हैं इसके बावजूद भी चुप्पी साधे रहते हैं। जिसका खामियाजा क्षेत्रीय जनता को भुगतना पड़ रहा है सड़क बना ली के लिए कई बार स्थानीय लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन तक किया जा चुका है लेकिन फिर भी समस्या जस की तस बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *