भदोही। नगर में स्थित यूआरसी पर निपुण भारत मिशन के अंतर्गत ब्लॉकस्तरीय चार दिवसीय शिक्षक एफएलएन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तीसरे दिन गुरुवार को बुनियादी भाषा एवं गणित प्राथमिक स्तर के पाठ्य पुस्तकों के कठिन शब्दों को किस तरह से आसान शब्दों में बच्चों को समझाया जाए। इसके बारे में जानकारी दी गई।
इस दौरान एआरपी रमाशंकर पनघट ने एफएलएन प्रशिक्षण के दौरान एनसीईआरटी आधारित पुस्तक सारंगी एवं आनंदमय गणित निर्धारित एजेंडे पर चर्चा की। शिक्षण की नवाचारी तकनीकों और शिक्षण अधिगम सामग्रियों का प्रदर्शन किया। बच्चों को निपुण बनाने के लिए कार्ययोजना पर चर्चा करते हुए प्रशिक्षणरत शिक्षामित्रों और शिक्षकों को भौतिक अनुरेखण की गतिविधियों, जोड़ की अवधारणा का मौलिक विकास गीत, रेडिनस प्रोग्राम, प्रवाहपूर्ण पठन, रीमिडियल टीचिंग, उत्कृष्ट शिक्षण तकनीकों, प्रभावी शिक्षण योजना तथ कक्षा-कक्ष रुपांतरण जैसे बिंदुओं पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षुओं ने दिसंबर तक अपने विद्यालय को निपुण विद्यालय बनाने का संकल्प लिया। प्रशिक्षण का शुभारंभ एआरपी विनोद सिंह ने प्रार्थना सभा के साथ कराया।
इस मौके पर सरिता यादव, शमा नाज, रूबी खान, रीता यादव, हुस्नआरा, सन्नो प्रजापति, सरिता सरोज, शबीना बानो व सरिता देवी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।