गाजीपुर।जिला कारागार गाजीपुर में भाई बहन के त्यौहार रक्षाबंधन के पावन पर्व पर कारागार में बंदियों को उनके परिजन तथा बहनों के द्वारा रक्षा सूत्र बांधने की समुचित व्यवस्था जेल प्रशासन के द्वारा की गई थी। रक्षाबंधन पर्व की इस पावन बेला पर बंधियो के आए हुए परिजनों को प्रातः 11:00 से पहली मुलाकात प्रारंभ कराई गई ।इस क्रम में 224 महिला 79 बच्चे तथा एक पुरुष की मुलाकात प्रारंभ हुई। दूसरे चक्र में तीन पुरुष 153 महिला और 41 बच्चों ने इस मुलाकात में हिस्सा लिया। तीसरी मुलाकात लगभग 3:00 बजे के बाद शुरू हुई जिसमें 15 महिला और पांच बच्चे अपने भाई से मिलने के लिए जिला कारागार में आए । 3:45 पर मुलाकात के बाद परिजनों को जेल परिसर से बाहर किया गया। कुल मिलाकर आज 521 महिला पुरुष और बच्चों ने कारागार में बंदियों से मुलाकात की। काफी अच्छे वातावरण में बंदिन्यो और परिजनों की मुलाकात जेल प्रशासन के व्यापक प्रबंधन के कारण शांतिपूर्वक संपन्न हुई। आज के इस रक्षाबंधन के पर्व पर जेल अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह ने बंदियों से मुलाकात करने आए परिजनों को रक्षाबंधन पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां दी ।जेलर राकेश कुमार वर्मा ने सभी आए हुए परिजनों को रक्षाबंधन पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं दी ।इस अवसर पर उपकारापाल lरविंद्र सिंह उपकारापल सुखवाती देवी शिक्षा अध्यापक धर्मेंद्र श्रीवास्तव ,अभय मौर्य के साथ बंदी रक्षक ने इस कार्यक्रम में बढ़-कर कर सहयोग किया।