झमाझम  बारिश से खरझार नाला उफान पर 

Share
झमाझम  बारिश से खरझार नाला उफान पर
पंकज मिश्र
 महराजगंज तराई (बलरामपुर) / तराई क्षेत्र के साथ नेपाल की पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बारिश से  सुबह पहाड़ी खरझार नाले में उफान आ गया। जिससे तराई क्षेत्र के कई गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। शनिवार रात से ही  मूसलाधार बारिश हुई है। बारिश से जहां एक तरफ किसानों को राहत मिली है वहीं बाढ़ से  बाढ़ प्रभावित गांव की मुश्किलें भी बढ़ गई है। नेपाल के पहाड़ों पर रात से हो रही बारिश के चलते  पहाड़ी नाले में उफान आ गया है। जलभराव से कई रास्तों पर आवागमन बाधित हो गया है।बाढ़ प्रभावित ग्रामीण ग्राम प्रधान तुलाराम मो.उमर कुन्ने सलाम शंकर यादव विजय ने शासन-प्रशासन से राहत व बचाव कार्य शुरू कराने की मांग की है।खरझार पहाड़ी नाले में रविवार सुबह आए उफान से शांतिपुरवा, रामगढ़ मैटहवा, विजयीडीह,कनहरा, सुगानगर औरहिया लैबुड्डी, नंहुआपुर, दांदव, लैबुड़वा, राम स्वरूपुरवा, महादेव गोसाईं , बनकटवा जगरामपुरवा सुगानगर पूरेछीटन अमरहवा तिवारीडीह लहेरी औरिहया आदि गांव पानी से घिर गए हैं।बाढ़ के कारण क्षेत्र के करीब एक दर्जन रास्तों पर आवागमन प्रभावित हो गया है।लोग जान जोखिम में डालकर निकल रहे हैं। रामगढ मैटहवा, विजयी डीह लहेरी गाँव के  विद्यालयों में पानी भर जाने से शिक्षण कार्य  ठप है। स्कूलों तक  जाने वाले रास्ते में पानी भर जाने से अध्यापक व छात्र-छात्राएं विद्यालय नहीं पहुंच सकते हैं। उप जिलाधिकारी तुलसीपुर अभय सिंह ने बताया है कि बाढ़ क्षेत्र में लेखपाल को भेज कर निगरानी कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *