नगर पालिका की लाजवाब व्यवस्था स्टेशन रोड पर नहीं हुई जलभराव की समस्या 

Share
नगर पालिका परिषद द्वारा किए गए प्रयास से नगरवासियों को जलभराव की समस्या से मिल गया निजात
भदोही। नगर में गुरुवार को कुछ देर के लिए ही सही लेकिन काफी अच्छी बारिश हुई है। वहीं नगर पालिका परिषद भदोही की लाजवाब व्यवस्था देखने को मिला बारिश के बाद नगर के स्टेशन रोड पर जलभराव की कोई समस्या उत्पन्न नहीं हुई। बारिश निकलने के बाद रोड पर सुचारू रूप से आवागमन होता रहा। जबकि इससे पूर्व हल्के-फुल्के बारिश में ही नगर के स्टेशन रोड पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती थी। सड़क पर हर तरफ पानी भरा रहता था। ऐसे में इस सड़क से लोग आवागमन करने से कतराते थे। जो बरसात के समय वहां पर फंस जाते थे। उसको उस जलभराव से निकलने में काफी फजीहत होती थी। सड़क पर जमा पानी को देखकर लोग नगर पालिका परिषद को कोसते रहते थे। लेकिन इधर पालिकाध्यक्ष नरगिस अतहर व उनके पति डॉ मो. अतहर अंसारी का प्लान कारगर सिद्ध हुआ नतीजा नगर के स्टेशन रोड पर बरसात के मौसम में होने वाले जलभराव की समस्या से भदोही वासियों को निजात मिली। वहीं कई जगह पर सीवर लाइन को कनेक्ट कर आगे जोड़ा गया। इसके साथ ही उस सीवर लाइन को नगर के मुल्ला तालाब में लाकर डाला गया। जिससे समस्या से निजात दिलाने का काम किया गया। इसके साथ ही अभी पिछले दिनों नगर पालिका परिषद द्वारा स्टेशन रोड पर जगह-जगह पैक सीवर चेंबर को निकलवाकर उसकी जगह जालीदार चेंबर लगवाया गया। इन सभी प्रयास के कारण नगर पालिका परिषद द्वारा नगर के स्टेशन रोड पर बारिश के मौसम में होने वाले जलभराव की समस्या से नगरवासियों को निजात दिलाने का काम किया। यहीं वजह रही कि आज बारिश के बाद स्टेशन रोड पर जलभराव की समस्या उत्पन्न नहीं हुई। इसके लिए नगरवासियों खासकर स्टेशन रोड के लोगों ने नगर पालिका परिषद अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी तथा अध्यक्ष पति डॉ मो. अतहर अंसारी के प्रति आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *