गाजीपुर की पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों के कब्जे से संगत मठ आश्रम को 24 घंटे के अन्दर कराया गया मुक्त

Share
गाजीपुर की पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों के कब्जे से संगत मठ आश्रम को 24 घंटे के अन्दर कराया गया मुक्त
जनपद गाजीपुर के सादात कस्बे में उदासीन आश्रम बडा अखाड़ा प्रयागराज की एक शाखा संगत मठ आश्रम हैं, जिसके पूर्व महन्त स्व0 शंाति दास के उत्तराधिकारी वर्तमान में महन्त श्री अलख पुरूष दास जी है जो दिनांक 05.07.2024 को सादात स्थित अपने संगत आश्रम में ताला बन्द करके जौनपुर के आश्रम में गये हुए थे। दिनांक 07.07.2024 को महन्त अलख पुरूष दास जी को सूत्रो से ज्ञात हुआ कि सादात के रामशरण व उनके भाई रामजी, रामलाल पुत्रगण दुखंती तथा उनके अन्य परिजन व सहयोगियों द्वारा संगत मठ आश्रम का ताला तोड़कर कब्जा कर लिया गया। उक्त सम्बन्ध में महन्त अलख पुरूष दास जी द्वारा दिनांक 02.08.2024 को अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी से मिलकर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करते हुए समस्या से अवगत कराया गया। प्रकरण की सम्बेदनशीलता एवं गम्भीरता के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी पीयूष मोर्डिया द्वारा तत्काल पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर से वार्ता कर विधिसम्मत कार्यवाही कराने एवं असमाजिक तत्वों को आश्रम से हटवाते हुए आश्रम के वास्तविक स्वामी को कब्जा दिलवाने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसपर जनपद गाजीपुर की पुलिस द्वारा 24 घंटे के अन्दर जाॅच कर घटना सही पाये जाने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मठ में ताला बन्द करने वाले असामाजिक तत्व रामशरण,रामजी,रामलाल व अन्य परिवारीजन अज्ञात के विरुद्ध थाना सादात पर मु0अ0स0-96/24धारा-329(3),329(4),305,115(2),352,351(3) भा0न्य0सं0 के अन्र्तगत पंजीकृत कराया गया। राजस्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर उक्त असामाजिक तत्वों के कब्जे से आश्रम को मुक्त कराकर वास्तविक स्वामी महन्त अलख पुरूष दास जी को वापस दिलवाया गया। असामाजिक तत्वों के विरुद्ध नियमानुसार विधिसमम्त निरोधात्मक कार्यवाही की गयी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *