जातिगत जनगणना से ही गरीबों का विकास संभव: रईस अहमद
गाजीपुर: उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे जातिगत जनगणना एवं 50% आरक्षण की सीमा खत्म करने को लेकर हस्ताक्षर अभियान के तहत गाजीपुर अल्पसंख्यक विभाग के शहर अध्यक्ष रईस अहमद के नेतृत्व में गोरा बाजार हनुमान मंदिर के पास तथा पीजी कॉलेज चौराहा पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें तमाम लोगों ने हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लेकर के चलाए जा रहे अभियान का समर्थन किया लोगों से बातचीत करते हुए अल्पसंख्यक विभाग के शहर अध्यक्ष रईस अहमद ने कहा कि जातिगत जनगणना के माध्यम से ही गरीबों का कल्याण संभव है क्योंकि जाति जनगणना करने से उनकी आर्थिक और सामाजिक की स्थिति के बारे में सरकार को पता चलेगा और उसी हिसाब से उनके विकास पर जोर दिया जाएगा जिसके फल स्वरुप गरीबों का विकास संभव होगा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव डॉक्टर जनक कुशवाहा ने हस्ताक्षर अभियान में सम्मिलित होकर के कहा कि राहुल गांधी द्वारा पूरे देश में जातिगत जनगणना करने की जो अपील है निश्चित तौर पर भारत का विकास इसमें संभव है जातिगत जनगणना के माध्यम से स्क्रीन होकर के सभी वर्गों के गरीब के सामाजिक और आर्थिक स्थिति का आकलन किया जा सकता है सोशल मीडिया के जिला अध्यक्ष आलोक यादव ने हस्ताक्षर कर रहे लोगों का धन्यवाद देते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन द्वारा मांग की गई जाति जनगणना उचित है जातिगत जनगणना के माध्यम से पूरे देश में आर्थिक और सामाजिक की स्थिति में सुधार आने की संभावना है इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोहम्मद कौनेन्द रवींद्रनाथ चौहान मेराज अहमद नंदू गुप्ता विनोद यादव राजेश कुमार गुप्ता सुरेश गुप्ता मिंटी गुप्ता जीउत कनौजिया बैजनाथ यादव सहित हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम में उपस्थित रहे।