अशासकीय शिक्षण संस्थानों में विलंब शुल्क के नाम पर अबैध वसूली हो बंद
समाजवादी छात्र सभा ने छात्रों के जनहित को लेकर डीएम नामित ज्ञापन पत्र सौंपा
सोनभद्र। सोमवार को समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष पवन पटेल के नेतृत्व में अशासकीय शिक्षण संस्थानों में विलंब शुल्क के नाम पर अबैध वसूली बंद कराए जाने को लेकर जिला अधिकारी सोनभद्र को एक ज्ञापन सौंपा गया l समाजवादी छात्र सभा अध्यक्ष पवन पटेल ने कहा कि, अशासकीय शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं से शिक्षण शुल्क जमा करने में यदि कुछ दिन की देरी हो जाती है तो शुल्क के अतिरिक्त पैसे की मांग विलंब शुल्क के नाम पर विद्यार्थियों से लिया जा रहा है। शिक्षण संस्थानों में इस प्रकार की धन उगाही किया जाना निराशाजनक होने के साथ ही साथ विद्यार्थियों का मासिक और आर्थिक शोषण होता नजर आ रहा है। कुछ अभिभावकों व छात्रों से बात करने पर यह बात भी प्रकाश में आया है कि, कई विद्यालयों द्वारा विद्यार्थियों तथा अभिभावकों पर इस बात के लिए दबाव बनाया जाता है कि वह उनके द्वारा बताए गए दुकानों से ही कापी किताब तथा विद्यालय के पोशाक की खरीद करें जिससे अभिभावकों पर भारी बोझ पड़ रहा है। कई विद्यालयों में अलग-अलग प्रकाशन किताबें चलाई जा रहे हैं जो कि उनके द्वारा बताए गए दुकान के अलावा अन्य किसी दुकान पर मिलने की उम्मीद ना के बराबर है जिससे अभिभावकों में काफी रोस है। इसलिए समाजवादी पार्टी छात्र सभा आपसे अनुरोध करती है कि, छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए ऐसे अशासकीय विद्यालयों में एनसीआरटी की किताबों को लागू करने के साथ विलंब शुल्क पर तत्काल रोक लगाई जाए नहीं तो समाजवादी छात्र सभा जन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम निहार यादव ने कहा कि, छात्र-छात्राओं से ही देश का भला होने वाला है। लेकिन अशासकीय शिक्षण संस्थाओं द्वारा मनमाने ढंग से वसूली किया जा रहा है और शुल्क में वृद्धि करके अभिभावकों की कमर तोड़ी जा रही है, जिसे समाजवादी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। ज्ञापान देने वालों में मुख्य रूप से महेश यादव, शाहिद अफरीदी, नौशाद हुसैन प्रदुम पटेल विशाल पटेल राम निहोर पांडे अनिल, विजय शंकर, श्याम सुंदर, सूर्य प्रकाश, सुनील कुमार, अभिषेक शर्मा, शंभू सिंह, हर्ष, विशाल, सूर्य प्रकाश, दुर्गा दास शर्मा, शुभम सिंह, महफूज, मनीष, पवन किसान, रामविलास, अमरजीत, अखिलेश व राहुल के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।