दिन दहाड़े गन प्वाइंट पर हुई थी लाखों की लूट,,

Share
4 साल से थी तलाश, अब क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच की टीम ने लाखों की लूट के मामले में एक वांटेड क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है। जिसे कोर्ट ने भी भगोड़ा घोषित कर दिया था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सनी मलिक उर्फ सनी के रूप में हुई है। यह रघुवीर नगर और ख्याला इलाके में वारदात को अंजाम दे चुका था। डीसीपी सतीश कुमार ने बताया कि यह लगातार 4 साल से पुलिस की नजर से बचने के लिए इधर-उधर भाग रहा था। इसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इनफॉरमेशन की मदद से पुलिस टीम पता लगाने में डटी हुई थी।
इसी बीच वेस्टर्न रेंज वन के एसीपी अजय कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर सतीश कुमार, सहायक सब इंस्पेक्टर आदित्य, हेड कांस्टेबल सुदामा, विनोद और लेडी कांस्टेबल प्रियंका की टीम ने एक स्पेसिफिक जानकारी इकट्ठा की। फिर उस जानकारी के आधार पर बकरवाला जेजे कॉलोनी में छापा मारकर इस आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान की गई और फिर गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार लक्ष्मी नगर के रहने वाले एक ज्वेलरी व्यवसाई से चांदनी चौक इलाके में 22 जुलाई 2020 को दिनदहाड़े लाखों की लाखों की लूट की वारदात को सरेआम अंजाम दिया गया था। उसमें गोल्ड और कैश कैश जिस बैग में मौजूद था, यूज लूट लिया गया। उनकी गाड़ी जैसे ही गाड़ी से गीता कॉलोनी फ्लाईओवर होते हुए राजघाट की ओर बड़ी। दूसरी कार ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक किया और उनकी गाड़ी को रोक कर हथियार से लैस बदमाशों ने उनसे डराया। उनसे कहा कि वह क्राइम ब्रांच से हैं और पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच के ऑफिस से लेकर उन्हें जाना है। उनकी गाड़ी से उन्हें अलग-अलग रास्ते से होते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन वाले रोड पर ले गए और वहां से बुराड़ी होते हुए आउटर रिंग रोड की तरफ गए और वहां पर उन्होंने उनसे बैग को लूट लिया। जिसमें गोल्ड के बिस्कुट और कैश रखे हुए थे। उस मामले में पुलिस ने 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया था जबकी उसी मामले में इसकी आरोपी की तलाश की जा रही थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *