विदेशी नागरिक (नाइजीरियन) सहित 04 शातिर साइबर ठग गिरफ्तार

Share
विदेशी नागरिक (नाइजीरियन) सहित 04 शातिर साइबर ठग गिरफ्तार
 हापुड़
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया
थाना साइबर क्राइम पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म (फेसबुक व इंस्टाग्राम आदि) पर लडकी/महिलाओं के काल्पनिक नामों से आईडी बनाकर भारत के लोगों से दोस्ती कर उनको अपने जाल में फंसाकर एवं अपने व्हाट्सअप पर उच्चाधिकारियों की फोटो लगाकर स्वयं को उच्च अधिकारी बताते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों से किसी सामान खरीदने या अन्य काम के नाम पर ऑनलाइन पैसे की ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए एक विदेशी नागरिक (नाइजीरियन) सहित 04 साइबर ठगों को किया गिरफ्तार। जिनके कब्जे से 04 मोबाइल फोन, 09 पासबुक, फर्जी रसीदें व नगदी बरामद । आरोपितों ने बताया अपराध करने का प्रथम तरीका मैं उच्च अधिकारियों के फोटो लगाकर उनसे छोटे अधिकारियों और कर्मचारियों से किसी सामान या काम के नाम पर व्हाट्सअप पर बिल/पत्र भेजकर ऑनलाइन पैसे फर्जी खातों में डलवा लेता हूं फिर समीर, अफसार व फरमान की मदद से एटीएम से पैसा निकालकर आपस में बांट लेते है। अपराध करने का द्वितीय तरीका फेसबुक व इंस्टाग्राम पर लडकियों के काल्पनिक नार्मो से फर्जी अकाउंट बनाकर अपनी पहचान छुपाकर भारत के लोगो को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज देता हूं, जो व्यक्ति मेरी फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेता है फिर मैं उसे मेसेंजर पर मेसेज कर दोस्ती कर लेते हैं, फिर मैं अपने आप को भारत में घूमने आना और उस व्यक्ति से भारत में आकर मिलना बताकर उसे विश्वास में ले लेता हूं व उस व्यक्ति को भारत में आने की तारीख बताकर पूर्ण विश्वास में ले लेते हैं उस व्यक्ति को जिस तारीख में भारत में घूमने आना बताता हूं उस तारीख मैं विदेशी नम्बरों से उस व्यक्ति को व्हाटसअप कॉल कराता हैं फिर उस व्यक्ति से लडकी कहती है कि मैं दिल्ली हवाई अड्डे पर आ गयी हूँ आपके लिये यूएस डॉलर आई फोन आदि सामान गिफ्ट में लायी हूँ ये सामान एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड लिया है कस्टम विभाग वाले इस सामान की फीस मांग रहे है और फोन को काट देते हैं। इसके तुरन्त बाद हम लोग कस्टम डिपार्टमेंट का कर्मचारी या अधिकारी बनकर उस व्यक्ति को कॉल करते हैं और उस व्यक्ति को कहा जाता है कि तुम्हारी दोस्त के पास से यूएस डॉलर मंहगा आई फोन आदि समाना मिला है जिसकी आपको करेंसी चेंज कराने व आई फोन की 10% फीस लगेगी और उस व्यक्ति से फीस लेने के बाद जब तक व्यक्ति हमारी बातो में फंसा रहता है तब तक हम लोग मनी एक्सचेंज आदि के नाम पर बार-बार पैसे लेते रहते हैं।  छिजारसी टोल के पास,  Gogwin पुत्र Enefl निवासी Edo stste नाइजीरिया, हालपता- एल सेकण्ड ब्लॉक न्यू महावीर नगर थाना तिलकनगर दिल्ली।2- अफसार खान पुत्र जमा खान निवासी ग्राम धन्तिया थाना फतेहगंज पश्चिमी जनपद बरेली.3- फरमान मौहम्मद पुत्र दफेदार खान निवासी ग्राम धन्तिया थाना फतेहगंज पश्चिमी जनपद बरेली। 4- समीर हुसैन पुत्र हसमत हुसैन निवासी ग्राम धन्तिया थाना फतेहगंज पश्चिमी जनपद बरेली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *