बीड़ा जौनपुर बार्डर तक करें बृहदस्तर पर पौधारोपण

Share
बीड़ा जौनपुर बार्डर तक करें बृहदस्तर पर पौधारोपण
डीएम
पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ जन अभियान-2024 “एक पेड़ मां के नाम’ के उपलक्ष्य में होने वाले वृक्षारोपण के लिए डीएम ने की समीक्षा बैठक
भदोही। पेड़ लगाओ- पेड़ बचाओ जन अभियान- 2024 “एक पेड़ मां के नाम” के उपलक्ष्य में एक ही दिन 20 जुलाई को होने वाले वृक्षारोपण को लेकर मंगलवार को डीएम विशाल सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान डीएफओ नीरज आर्य बताया कि वर्षा काल 2024 में आयोजित “पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ” के अंतर्गत जनपद में 25 विभागों को आवंटित 1315373 लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वृक्षारोप की मॉनिटरिंग व सूचना के आदान के लिए डीएम द्वारा 25 विभाग के विभागाध्यक्षों को सेक्टर मजिस्ट्रेट व उन पर मॉनिटरिंग करने के लिए विभिन्न जोनल मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि जनपद स्तर पर प्रभारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी, सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर निकाय अध्यक्ष, एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विकास खंड भदोही के ग्राम पंचायत मल्लूपुर में मात्र “मातृ वन” “एक पेड़ मां के नाम” पर कुल 4 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 6400 पौधा रोपित किया जाएगा। जिसमें जामुन, अर्जुन, सेमल, आम ,बरगद ,पीपल, पाकड़, बरगद,आंवला, नीम, शीशम, कंजी आदि प्रजाति के पौधे लगाए जाएंगे। डीएम ने वृक्षारोपण की तैयारियों के संऊ में संबंधित विभागों की समीक्षा करते हुए विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि अपने विभागीय लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण कराने के लिए गढ्ढों की खुदाई का कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। बीड़ा को निर्देशित किया कि जौनपुर बॉर्डर तक बृहद स्तर पर पौधरोपण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने 20 जुलाई को जनपदवासियों ,स्वयंसेवी संस्थाओं, लायंस क्लब, नेहरू युवा केंद्र ,रेड क्रॉस सोसाइटी एनएसएस, एनसीसी व अन्य संस्थाओं, संगठनों से अपील किया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम को एक मिशन के रूप में लेकर सामाजिक व पर्यावरण को उत्कृष्ट बनाने के क्रम में सभी जनपदवासी भदोही को हरा भरा बनाने में कम से कम एक वृक्ष लगाकर अपना सहयोग करें।इसे एक सोशल मूवमेंट के रूप में देखें। उन्होंने कहा कि वाराणसी-भदोही मार्ग पर ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण किया जाए। उपायुक्त मनरेगा की देखरेख में मोरवा नदी तट पर भी आधिकाधिक वृक्षारोपण लगाया जाए।इस मौके जिला विकास अधिकारी ज्ञान प्रकाश, उपयुक्त मनरेगा राजाराम, डीपीआरओ, एआरटीओ राम सिंह,बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह, समस्त अधिशासी अधिकारी एवं समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *