महोबा में सघन चेकिंग अभियान से बुकिंग काउंटर से उतरे स्लीपर बसों की होडिंग
महोबा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए डग्गामार स्लीपर बसों के चेकिंग के आदेश के बाद से ही महोबा में स्लीपर बसों के अवैध काउंटर बालों में हड़कंप मच गया बसों पर हो रही ताबड़तोड़ कार्यवाही को देखकर डाक बंगला मैदान महोबा में बने अवैध स्लीपर बसों के काउंटर जिसमे महोबा से दिल्ली गुजरात भोपाल इंदौर मध्य प्रदेश आदि को जाने वाली रूटों के होर्डिंग चारो तरफ पटी पड़ी थी और महोबा के अति चहल पहल वाले डाक बंगला चौराहे और मैदान कुछ डग्गामार लोगो ने इसे डग्गामार स्लीपर बस स्टैंड बना डाला था जिन काउंटरों पर आए दिन लूटमार लड़ाई झगड़ा अवैध वसूली जैसे कारनामे आए दिन हुआ करते थे तथा एक स्लीपर सीट में मानक से अधिक सवारियां जबरन बैठाकर अवैध वसूली किया करते थे जिसकी शिकायत भी कई बार महोबा परिवहन विभाग एवं कई समाचार पत्रों में प्रकाशित भी हुई थी लेकिन सुविधा शुल्क जमा होने के कारण कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जाती थी लेकिन उन्नाव बस हादसे के बाद दुर्घटना ग्रस्त डबल डेकर बस जिसमे 18 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई थी और बह बस महोबा में पंजीकृत होने के कारण महोबा आरटीओ एवं महोबा पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिससे कई स्लीपर बसों के काले कारनामे उजागर हुए हैं सूत्रों की माने तो जनपद में कुछ स्लीपर बसें मोटरसाइकिल के कागजों पर दौड़ रही है जनपद महोबा के मुख्यालय से लेकर तहसील कुलपहाड़ एवं पनवाड़ी के मुख्य तिगेले पर स्लीपर बसों ने अपना हब बना रखा है यहां कुकुरमुत्तों की तरह आए दिन नए स्लीपर बस बुकिंग काउंटर खुलते जा रहे हैं जिन पर सवारी को लेकर आए दिन मारपीट आदि के मामले होते रहते हैं अब देखना होगा कि विभाग पर बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद किस हद तक इन स्लीपर बसों एवं उनके अवैध बुकिंग काउंटरों पर कार्यवाही किस हद तक अमल में लाई जाती है