कांधला क्षेत्र के गांव जसाला से शिव भक्तों की एक टोली जल लेने के लिए गोमुख के लिए रवाना हो गई। ग्रामवासियों ने बहुत ही श्रद्धा भाव के साथ भगवान शिव के जयकारों के साथ रवाना किया है। शिव भक्त हर वर्ष जल लेने के लिए हरिद्वार और गोमुख जाते है। श्रद्धालु बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ जल लेकर आते है और शिव को जलाभिषेक करते है। क्षेत्र के गांव जसाला से भी ग्राम प्रधान शिवकुमार सहित शिव भक्तों की एक टोली जल लेने के लिए गोमुख के लिए रवाना हो गई। शिवभक्तों ने पहले गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर में पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना के समय मंदिर में मोजूद सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बम बम भोले के जयकारे लगाए। जयकारों और शिव भजमो के साथ श्रद्धालु भाव विभोर हो गर। शिव भक्तों की टोली सहित रवाना हुए ग्राम प्रधान शिव कुमार ने बताया कि उनकी टोली गोमुख से जल लेकर पैदल गांव में पहुंचकर भगवान शिव को जलाभिषेक करेगी। शिव भक्तों की टोली में ग्राम प्रधान शिव कुमार, विकास कुमार, बादल,मोहित,राजकुमार,छोटू आदि शामिल है।