साप्ताहिक पीडीए वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ विधिवत समापन 

Share
साप्ताहिक पीडीए वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ विधिवत समापन
ललितपुर। सपा मुखिया अखिलेश यादव के जन्मदिन से शुरू हुए साप्ताहिक पीडीए वृक्षारोपण कार्यक्रम का विधिवत समापन हुआ। बीते एक जुलाई से आरंभ हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम में सपा कार्यकर्ताओं ने अनेक फल एवं छायादार पौंधों का रोपण कर अपने नेता का जन्मदिन मनाते हुए उन्हे शुभकामनाएं दीं हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान सांसद अखिलेश यादव के आवाहन पर जनपद में जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह यादव के नेतृत्व में गांव गांव में पौधों का रोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर ब्लॉक बार के गदयाना, डुलावन, टोडी, बछरावनी सहित विभिन्न गांवों वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि मानव जीवन के लिए वृक्ष अत्यंत आवश्यक है। वृक्ष हमे शुद्व हवा, भोजन, औषधि आदि देते हैं। प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर आंगन खेतों पर पर कम से कम पांच पौधे अवश्य लगाने चाहिए। प्रकृति को बचाने के लिए वृक्षारोपण करना जरूरी है। कार्यक्रम के समापन पर जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह ने पार्टी के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर नगराध्यक्ष अभि जैन खजुरिया, ब्लाक अध्यक्ष बार सोन सिंह यादव, राजेंद्र, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत, वरिष्ठ सपा नेता हरि सिंह यादव, भवानी सिंह पूर्व प्रधान, सुजान सिंह, हरि सिंह जिजयावन, अजय प्रजापति, विजय कुमार जोशी, यशपाल यादव, आनंद, देवेंद्र यादव, प्रियंक यादव, प्रमोद इमलिया सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। धौर्रा क्षेत्र में हुआ पीडीए वृक्षारोपण कार्यक्रम वहीं समाजवादी  कार्यकर्ताओं ने मादौन माताखेड़ा पौधरोपण किये। इस दौरान सपा नेता रोहित यादव माताखेड़ा ने कहा कि एक जुलाई से सात जुलाई तक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर पार्टी द्वारा प्रदेश भर में पीडीए वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। एक सप्ताह चले इस कार्यक्रम का समापन हुआ है। उन्होंने कहा कि हर गांव में पीडीए द्वारा पेड़ लगाया गया है। आज पीडीए पेड़ द्वारा बरगद, पीपल और नीम के साथ साथ आम और शीशम का भी पौधरोपण किया गया। जो पर्यावरण के संरक्षण के साथ ही साथ सामाजिक न्याय के प्रतीक के रुप में सामाजिक समानता-समता की प्राणवायु हर दिन देंगे। इस मौके से रामसिंह परमार, रामबाबू यादव, बलभद्र सिंह रामप्रताप यादव (चाली) रोहित यादव (माताखेड़ा) जिला सचिव मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड, जागेश यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *