आधा दर्जन युवकों पर दुकानदार ने मारपीट कर तोड़फोड़.करने का लगाया आरोप.. 

Share

आधा दर्जन युवकों पर दुकानदार ने मारपीट कर तोड़फोड़.करने का लगाया आरोप..

शुद्ध मिष्ठान भंडार संचालक ने कई युवकों पर मारपीट करने और दुकान का सामान तोड़ने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है..
कांधला कस्बे के दिल्ली बस स्टेंड स्थित शुद्ध मिष्ठान भंडार संचालक ने कई युवकों पर मारपीट करने और दुकान का सामान तोड़ने का आरोप लगाया है। पीड़ित दुकान संचालक ने थाने पर तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।कस्बे के मौहल्ला कानूगोयान निवासी मुस्तकीम ने कस्बे के दिल्ली बस स्टैंड पर हलवाई की दुकान खोल रखी है। पीड़ित ने स्थानीय थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसकी दुकान के सामने बस में बैठने के लिए यात्री खड़े रहते है। रोजमर्रा की भांति बुधवार को भी पीड़ित की दुकान के सामने बस में बैठने के लिए यात्री खड़े हुए थे, जिनमे कुछ महिलाएं और लड़कियां भी खड़ी हुई थी। कुछ देर बाद वहां आधा दर्जन युवक भी आकर खड़े हो गए और जोर जोर से हंसी मजाक करने लगे। पीड़ित दुकानदार ने उक्त युवकों को वहां से हटने के लिए कहा तो आरोप है कि उक्त युवकों ने गाली गलोच करते हुए मारपीट शुरू कर दी और दुकान में भी तोड़फोड़ कर डाली। मारपीट के दौरान आस पास के दुकानदार भी मौके पर जमा हो गए और पीड़ित दुकानदार को उक्त युवकों से बचाया। दुकानदारों को इकठ्ठा होते देख उक्त युवक मौके से फरार हो गए लेकिन दुकानदारों ने एक युवक को पकड़ लिया और मामले की सूचना पुलिस को देकर मौके पर बुला लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उक्त एक आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई। पीड़ित दुकानदार ने उक्त युवकों के खिलाफ स्थानीय थाने पर तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *