विकास कार्यों व जनसुनवाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं – राज्यमंत्री
ललितपुर- तहसील सभागार महरौनी में राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग, उ0प्र0 मनोहर लाल पंथ जी द्वारा तहसील स्तरीय सभी अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में राज्यमंत्री ने विंदुवार विकासपरक कार्यों की समीक्षा की व त्वरित गति से उन्हें पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारी को यह भी निर्देश दिये कि आमजनमानस की समस्याओं का प्रत्येक दशा में संज्ञान लेकर त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करायें अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण होना चाहिए, इसमें किसी भी प्रकार की हीलाहवाली बर्दास्त नहीं की जाएगी। बैठक में जनप्रतिनिधियों में अध्यक्ष आशीष पंडा, देवेंद्र तिवारी, मण्डल अध्यक्ष गोना, महेन्द्र सिंह राजावत, राघवेंद्र पटेरिया, अरविंद कौशिक सहित राजस्व, विद्युत, स्वास्थ्य, पुलिस, चकबंदी, जल संस्थान सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।