मोहर्रम के लिए पूर्व सभासद दानिश सिद्दीकी ने ईओ को दिया ज्ञापन 

Share
मोहर्रम के लिए पूर्व सभासद दानिश सिद्दीकी ने ईओ को दिया ज्ञापन
साफ-सफाई, सड़क व प्रकाश से लेकर पानी की व्यवस्था तक कराए जाने की मांग की
भदोही। नगर पालिका परिषद के पूर्व सभासद व समाजसेवी दानिश सिद्दिकी ने गुरुवार को अधिशासी अधिकारी से भेंटकर एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें मोहर्रम को देखते हुए नगर के सभी प्रमुख ताजिया मार्गो, दुलदुल व मेहंदी मार्ग तथा इमाम चौको पर एलईडी लाइट लगवाने व साफ-सफाई आदि को रखने की मांग की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ताजिया व दुलदुल मार्गो पर टूटे चेंबर जगह-,जगह धंसी सड़कों को सही कराया जाए। जलूस वाले सभी गलियों व मेन रास्ते तथा प्रमुख स्थानों पर लगे खंभे पर खराब एलईडी को बदलकर नया लगवाया जाए। मोहर्रम की पहली तारीख से 10वीं तारीख तक सभी इमाम चौकों के पास सफाई व चुना का छिड़काव किया जाए।‌ सभी अखाड़ा खेलने के स्थान पर अखाड़े के खलीफा से मिलकर उस स्थान की बेहतर सफाई करवाई जाए। ताकि लकड़ी खेलते समय किसी को चोट न लगे। चांद की पहली तारीख से 10वीं तारीख तक शाम 7 बजे से 12 बजे के बीच लाइट कटने पर नगर पालिका द्वारा लगाए गए जनरेटर से निरंतर बिजली सप्लाई  करवाई जाए। साथ ही साथ मोहर्रम के आठवी और दसवीं तारीख को नगर के प्रमुख स्थान जहां मेला लगता है। जैसे एमएसमद इंटर कालेज पूर्व सांसद स्व.डॉ.यूसुफ बेग मंच के पास मलिकाना, दानिश सिद्दीकी पूर्व सभासद पचभैया के सामने, विधायक ज़ाहिद बेग के पुराने मकान के सामने, हाजी शेख इब्राहिम मैदान गोरियाना, अम्बरनीम, गोलमंडी कर्बला के पास पानी के टैंकर की व्यवस्था की जाए। ताकि उस दिन आने वाले जायरीन तथा जुलूस में रहने वाले लोग पानी की समस्या से परेशान न होने पाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *