महिलाओं को बताएं उनके अधिकार

Share
 महिलाओं को बताएं उनके अधिकार
 ललितपुर -आलोक कुमार पाराशर, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ललितपुर के निर्देशानुसार  यशवन्त कुमार सरोज, अपर जिला जज/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा  प्राथमिक आर्दश विद्यालय, ललितपुर, में महिलाओं को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।      यशवन्त कुमार सरोज, अपर जिला जज/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , ललितपुर ,  वैभव जैन, चीफ लीगल एड डिफेंस काउसिंल,  विक्रम सिंह ठाकुर डिप्टी लीगल एड डिफेस काउसिंल,  नन्दलाल जिला प्रोवेशन अधिकारी ललितपुर  खुशबू, सी0डी0पी0 द्वारा  01 जुलाई 2024 से लागू भारतीय न्याय संहिता के बारे में विस्तृत रूप से जागरूक किया एवं महिलाओं को सम्पत्ति में बराबर का अधिकार, दहेज प्रथा, बाल-विवाह, अनिवार्य षिक्षा योजना, भ्रूण हत्या, घरेलू हिंसा आदि के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। षिविर में अनुसूचित जनजाति के नागरिकों को प्रदत्त सुविधाओं एवं अधिकारोें के बारे में अवगत कराया गया तथा चाइल्ड हेल्पलाइन एवं वन स्टाप सेन्टर के बारे में भी अवगत कराया गया। शिविर का संचालन श्रीमती पूनम शर्मा वन स्टॉप सेन्टर द्वारा किया गया तथा सभी आगुन्तको का आभार श्रीमती सरिता रिछारिया सेन्टर मैनेजर वन स्टॉप सेन्टर द्वारा किया गया। शिविर के दौरान श्रीमती रचना चाइल्ड हेल्पलाइन, न्यायालय की ओर से रोहित राठौर ,  अरविन्द कुमार तथा  आंगनबॉडी महिलायें उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *