प्रतिबंधित प्लास्टिक का न करें इस्तेमाल: बेबी एबरार
बाजार में सामान खरीदने के लिए कपड़े व जुट के झोले को लेकर ही निकले: अबरार अहमद
विश्व प्रतिबंधित पालिथीन मुक्त दिवस पर घोसियां चेयरमैन बेबी एबरार ने दुकानदारों में बांटा कपड़े का झोला
भदोही। विश्व प्रतिबंधित पालिथीन मुक्त दिवस के अवसर पर बुधवार को नगर पंचायत घोसिया में चेयरमैन बेबी एबरार व अधिशासी अधिकारी गौरव सिंह के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें दुकानदारों को कपड़े का झोला वितरित किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत की अध्यक्ष बेबी एबरार ने प्रतिबंधित प्लास्टिक के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान के बारे में सभी दुकानदारों को विस्तार पूर्वक समझाकर जागरूक किया। इसका उपयोग न करने और ग्राहकों को समान न देने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के पालिथीन से होने वाले नुकसान को देखते हुए इसके निर्माण और इस्तेमाल दोनों पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसका निर्माण और इस्तेमाल दोनों अपराध की श्रेणी में आता है। इस समय ऐसे प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। नगर पंचायत के अधिकारी व कर्मचारी नियमित चेकिंग कर रहे हैं। चेयरमैन पति अबरार अहमद ने आमजनमानस को जागरूक करते हुए कहा कि प्रतिबंधित प्लास्टिक के थैली के इस्तेमाल से बचें। कहा बाज़ार से कोई सामान लेना हो तो घर से कपड़े या जुट का झोला लेकर निकले। वहीं दुकानदारों को कहा कि चेकिंग के दौरान प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक मिलने पर जहां उसे जब्त किया जा रहा है तो वहीं ऐसे दुकानदारों से जुर्माना की वसूली की जा रही है। यह चेकिंग अभियान आगे भी चलाए जाएंगे और प्रतिबंधित प्लास्टिक मिलने पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि उस कार्रवाई से बचने के लिए प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक में ग्राहकों को समान न दें। ग्राहकों को जूट व कपड़े से बने झोले को घर से लाने को कहें। उन्होंने सभी को कपड़े से बने झोले को वितरित किया। इस मौके पर नगर पंचायत कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।