पुण्य तिथि पर याद किए गए डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी

Share
पुण्य तिथि पर याद किए गए डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी
भदोही। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्य तिथि के मौके पर  रविवार को मंडल महामंत्री राजीव मोदनवाल के नेतृत्व में नई बाज़ार  शिवाजी नगर प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भजपा ज़िला महामंत्री व चेयरमैन पति लालता सोनकर ने उनके जीवनी पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया। वहीं सर्व प्रथम उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री व चेयरमैन पति लालता प्रसाद सोनकर ने कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारतीय जनसंघ के संस्थापक के साथ ही महान शिक्षाविद् एवं राष्ट्रवादी विचारक थे। उनके जीवन पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया। वहीं विनय उमर वैश्य, दिलीप गुप्ता आदि लोगो द्वारा भी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवनी पर प्रकाश डाला गया। ततपश्चात विद्यालय प्रांगड़ में भारत माता के नाम वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर विकास साहू, वासुदेव यादव, शुभम जायसवाल, संदीप सोनकर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *