पंचायत में किसानों की समस्याओं पर हुई चर्चा

Share

पंचायत में किसानों की समस्याओं पर हुई चर्चा
दर्जनों किसान नव भारतीय किसान संगठन में हुए शामिल
मिल्कीपुर/अयोध्या
मिल्कीपुर के सिद्धनाथन पर आयोजित हुई किसान पंचायत में किसानों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा हुई।पंचायत में विभिन्न किसान संगठनों को छोड़कर दर्जनों किसानों ने नव भारतीय किसान संगठन की सदस्यता ग्रहण किया।जिसमें किसान नेता संतोष कुमार सिंह को जिला संगठन मंत्री,श्रीमती को जिला प्रभारी महिला प्रकोष्ठ, अरविंद विश्वकर्मा को ब्लॉक अध्यक्ष मिल्कीपुर तथा साधना तिवारी को महिला ब्लॉक अध्यक्ष अमानीगंज के पद पर नियुक्त किया गया है। जिला अध्यक्ष शिव शंकर मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मला शुक्ला के नेतृत्व में किसान हित में किए जा रहे कार्यों से बड़ी संख्या में नए किसान हमारे संगठन से जुड़ रहे हैं। कहाकि आगामी 21 जून को किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मिल्कीपुर तहसील परिसर में धरना देकर एसडीएम को ज्ञापन दिया जाएगा। इस मौके पर अयोध्या मंडल अध्यक्ष कालिका प्रसाद पंडित, महिला जिला अध्यक्ष चिंतामणि मिश्रा, जिला महामंत्री रामचंद्र मौर्य, ब्लॉक अध्यक्ष अमानीगंज मुरारी लाल, राम सुमेर, मोहनलाल, देवबख्श सिंह समेत दर्जनों किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *