मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए विशेषज्ञ उपलब्ध कराये जाने हेतु टेली मानस कार्यक्रम हेल्प लाईन नंबर जारी-जिलाधिकारी

Share
कोई भी व्यक्ति चाहे वह महिला हो या पुरुष किसी भी उम्र का हो वह टेली मानस नंबर पर 24×7 घंटा कॉल कर प्राप्त कर सकता है सहायता- डी एम चंद्र विजय सिंह
सोनभद्र। जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने अवगत कराया है कि,  टेली मानस कार्यक्रम का आरंभ अक्टूबर 2022 में किया गया है, जिसके अंतर्गत 14416 या 1800-8914-416 हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं हेतु परामर्श एवं एकीकृत चिकित्सा के साथ मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को विशेषज्ञ द्वारा उपलब्ध कराया जाना एवं जनमानस में मानसिक रोगों से संबंधित उच्च जोखिम समूहों को त्वरित रूप से प्रारंभिक प्राथमिक मानसिक सेवाएं उपलब्ध कराना है। टेली मानस कार्यक्रम के प्रचार प्रसार हेतु जनपद के स्कूलों में समुदायों में तथा सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में शिविर लगाकर मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ टेली मानस का प्रचार प्रसार किया जा रहा है साथ ही जिला संयुक्त चिकित्सालय के कमरा नंबर 18 में स्थापित मनकक्ष में आने वाले रोगियों को भी टेली मानस हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराया जा रहा है। टेली मानस कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य स्तरीय टेली मानस सेल की इकाइयां बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर, मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय आगरा, मासिक चिकित्सालय वाराणसी एवं मानसिक चिकित्सालय बरेली हैं। कोई भी व्यक्ति चाहे वह महिला हो या पुरुष किसी भी उम्र का हो वह टेली मानस नंबर पर 24×7 घंटा कॉल कर सहायता प्राप्त कर सकता है। यदि आपका मन उदास रहता हो, किसी काम में मन न लगता हो, नींद की समस्या हो, अक्सर थकान या शरीर में ऊर्जा की कमी, दैनिक कार्यों को करने में कठिनाई, दोस्तों से मिलना या किसी से बात-चीत करने की इच्छा न होना, अकेले रहने का मन करना, मन में आत्म विश्वास की कमी, अकारण डर लगना, एक ही कार्य को बार- बार-बार करना, या एक ही विचार मन में बार-बार आना, नशे की लत या मोबाइल की लत, आत्महत्या के विचार आना या आत्महत्या की कोशिश करना, पतीक्षा का तनाव या अन्य किसी कार्य का दबाव इत्यादि समस्याओं हेतु टेली मानस नम्बर 14416 या 1800-891-4416 पर 24 ×7 कॉल कर सहायता प्राप्त किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *