कानून व्यवस्था का सख्त पालन हो सुनिश्चित: डीएम 

Share
अभियोजन कार्यों व कानून व्यवस्था को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने की बैठक  भदोही। जिलाधिकारी विशाल सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को अभियोजन कार्यों व कानून व्यवस्था से संबंधित बैठक हुई। अभियोजन कार्यों से जुड़े मामलों की उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में विस्तार से समीक्षा की। डीएम ने संयुक्त निदेशक अभियोजन सहित अन्य सभी संबंधित अभियोजन पदाधिकारी को अभियोजक संबंधित मामलों के निष्पादन में तीव्र प्रगति लाने के निर्देश दिए। इस दौरान डीएम ने कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाना सभी की जिम्मेदारी साथ ही एक्साइज एक्ट, पॉक्सो एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, एससी-एसटी एक्ट, हत्या, डकैती, बलात्कार, शस्त्र अधिनियम से संबंधित महत्वपूर्ण एवं गंभीर मामलों को चिह्नित करते हुए उसके निष्पादन के लिए ससमय कार्रवाई करें। पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाना हम सभी की जिम्मेदारी है और हम सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए कि हम न्याय समय से दिला सके। डीएम ने कहा कि लोक अभियोजन अधिकारियों से प्राप्त जानकारी पर पुलिस को दूसरे जिले में पदस्थापित सरकारी गवाहों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए एसपी कार्यालय से समन्वय स्थापित करें। प्रतिवेदन की प्राप्ति के लिए समय से संपर्क करें। उन्होंने कहा कि न्यायालय में लंबित मामलों के निष्पादन के लिए सभी संबंधित पक्षों में समन्वय का होना आवश्यक है। इसलिए जरूरी है कि सभी पक्ष आवश्यक कागजात या प्रतिवेदन की प्राप्ति के लिए ससमय संपर्क करें। डीएम ने बैठक में महिला अपराधों से संबंधित मुकदमों पर प्रभावी ढंग से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आपराधिक मामलों में लिप्त अपराधियों को सजा दिलाने को न्यायालयों में मुकदमों की प्रभावी ढंग से पैरवी करने के लिए अभियोजन अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व कुंवर वीरेंद्र मौर्य, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ.तेजवीर सिंह, संयुक्त निर्देशन अभियोजन सहित अधिवक्ता आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *