छोटी सी छोटी घटनाओं को ले गंभीरता पूर्वक: डीआईजी 

Share
पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर ने अपराध समीक्षा और आगामी बकरीद पर्व के दृष्टिगत तैयारियों के संबंध में की गोष्ठी पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर आरपी सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन व अपर पुलिस अधीक्षक डॉ.तेजवीर सिंह सहित समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना,शाखा प्रभारियों के साथ गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार कक्ष में अपराध समीक्षा की गई। जहां तक उनके द्वारा आगामी बकरीद पर्व के दृष्टिगत तैयारियों के संबंध में गोष्ठी की गई।इस दौरान डीआईजी ने कहा कि पीस कमेटी की बैठक का आयोजन कर सर्व समुदाय के धर्मगुरुओं से समन्वय किया जाए। वहीं समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों को क्षेत्र में प्रभावी गस्त व नियमित चेकिंग कर चोरी की घटनाओं के पूर्णतया रोकथाम व अनावरण तथा समुचित यातायात व्यवस्था के व्यापक पुलिस प्रबंध के लिए सख्त निर्देश दिए गए। आइजीआरएस व जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के डिफाल्टर से पूर्व की स्थिति में समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए सभी संबंधित को सख्त निर्देश दिए गए। उन्होंने टॉप टेन सूची में शामिल अभियुक्तों की सतत निगरानी व उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के लिए सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए। अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई व छोटी सी छोटी घटनाओं पर गंभीरता पूर्वक करने के लिए समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए। डीआईजी ने यूपी 112 पर प्राप्त सूचनाओं पर पीआरवी वाहनों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने एवं उनकी समस्याओं के समयबद्ध निस्तारण तथा पीआरवी वाहनों के औसत रिस्पांस टाइम को कम करने के लिए कड़ी हिदायत दी गई। प्रचलित अभियानों के तहत की गई कार्रवाई की समीक्षा कर उन्होंने समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों को अभियान के तहत प्रभावी कार्रवाई करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। लुटेरे व पेशेवर अपराधियों की सूची तैयार कर उनकी सतत निगरानी व सत्यापन करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *