नगर में सांडों का आतंक लोग परेशान

Share
नगर में सांडों का आतंक लोग परेशान
शिकारपुर : नगर में घूमने वाले आवारा पशु खास कर सांडों के आतंक से अब व्यापारी भी दहशत में है इन पशुओं का आतंक अब बाजारों में बढ़ गया है आए दिन पशु समूह बना कर बाजारों में घूमते रहते हैं जिससे दुकानदार व बाजारों में खरीदारी करने आने वाले ग्राहक बेहद डरे हुए रहते है इस समस्या से परेशान नगर के अधिकांश लोगों व व्यापारियों ने नगर पालिका के अधिकारियों को बताया और इस समस्या से निजात दिलाने की बात की है नगर में है काफी आतंक नगर में पशुओं का विकट आतंक बना हुआ है अब तक पशुओं का आतंक विभिन्न मौहल्लों के अलावा सब्जी मण्डी, अनाज मण्डी, व मुख्य चौराहों पर लेकिन अब बाजारों में भी पशुओं का आतंक बन गया है नहीं है कोई योजना पशुओं के आतंक पर रोक लगाने के लिए नगर पालिका के पास कोई ठोस योजना नहीं है समस्या से परेशान लोगों ने कई बार नगर पालिका के अधिकारी को फोन मिला कर बताया कि पिछले कई दिनों से बाजारों में आवारा पशु व सांड घूमते रहते है ये पशु दुकानों पर रखे सामान को मुंह से गिराना शुरू कर देते है इसके अलावा परचून विक्रेताओं की दुकानों से भी सामान को मुंह में भरना शुरू कर देते है यदि कोई दुकानदार इन पशुओं को भगाने का प्रयास करता है तो उस पर हमला भी बोल देते है नाम ना छापने की शर्त पर व्यापारियों का कहना है कि नगर पालिका अधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन आज तक इस समस्या की तरफ ध्यान नहीं दिया गया है उन्होंने बताया कि आए दिन ये पशु आपस में लड़ पड़ते हैं तथा दुकानों के बाहर खड़े वाहनों पर गिर पड़ते हैं ग्राहकों को भी काफी परेशानी होती है नगर पालिका ईओ नीतू सिंह, ने बताया कि आवारा पशुओं की समस्या को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है इसके लिए योजना बनाई जाएगी तथा बाजारों में घूमते आवारा पशुओं पर भी रोक लगाई जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *