09 जून को जम्मू के रियासी जिले में हुई दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता के लिए डीएम अरविन्द सिंह का सराहनीय प्रयास

Share
09 जून को जम्मू के रियासी जिले में हुई दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता के लिए डीएम अरविन्द सिंह का सराहनीय प्रयास
जिला मजिस्ट्रेट रियासी को वैध वारिसान का बैंक विवरण भेजा, देर शाम तक वारिसान के खातों में जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा भेज दी जाएगी सहायता राशि
रेडक्रास से वार्ता कर डीएम ने मृतकों के शवों एवं घायलों को लाने का कराया प्रबन्ध
बलरामपुर/ को जम्मू-कश्मीर के रियासी जनपद में श्रद्धालुओं से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना में मृतक रूबी पुत्री स्व0 राम अछैबर एवं अनुराग पुत्र राजित राम के वैध वारिसान को जम्मू-कश्मीर सरकार से 10-10 लाख रूपए की आर्थिक सहायता दिलाने के लिए जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने रियासी में मृतकों के वैध वारिसान का नाम व बैंक विवरण भेज दिया है।जिलाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि वह लगातार जम्मू एवं रियासी जिला प्रशासन के सम्पर्क में हैं तथा जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा दुर्घटना के प्रभावितों के परिजनों को घोषित आर्थिक सहायता दिलाने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट रियासी से वार्ता करके मृतकों के वैध वारिसान का विवरण भेज दिया गया है तथा देर शाम तक परिजनो के बैंक खाते में धनराशि आ जाएगी। इसके अलावा दुर्घटना में घायलों को जम्मू-कश्मीर सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने के लिए भी प्रयास किया जा रहा है। जिलाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि रेडक्रास के सहयोग से मृतकों के शवों को लाने का प्रबन्ध किया जा रहा है। जनपद से भेजे गए दोनों अधिकारी मंगलवार की सुबह जम्मू पहुंच चुके हैं तथा जिला प्रशासन जम्मू एवं रियासी से समन्वय स्थापित करते हुए त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत सम्बन्धों एवं प्रयासों से दुर्घटना में घायलों को उच्च कोटि की मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। दुर्घटना में घायल कुछ व्यक्तियों को आज देर शाम तक डिस्चार्ज भी कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *