सफाई कर्मचारियों की न हो अनदेखी, समस्याओं पर गंभीरता से कार्य करें प्रशासन : अंजना पंवार

Share
सफाई कर्मचारियों की न हो अनदेखी, समस्याओं पर गंभीरता से कार्य करें प्रशासन : अंजना पंवार
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार ने सुनी सफाई कर्मचारियों की समस्याएं
सभी सफाई कर्मचारियों के बनाएं जाएं आई कार्ड, एक से सात तारीख के बीच में दे दिया जाए वेतनमान
पलवल। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन सफाई कर्मचारियों के बिना अधूरा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि देश की स्वच्छता के क्षेत्र में विश्व पटल पर अपनी अलग  पहचान हो। सफाई कर्मचारी उनके सपने को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उपाध्यक्ष अंजना पंवार मंगलवार को पलवल स्थित पीडब्ल्यूडी के विश्राम ग्रह के सभागार में जिले के संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ सफाई कर्मचारियों तथा उनके आश्रितों के सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक जीवन का अध्ययन करने और इनके पुर्नवास के लिए स्वरोजगार के संदर्भ में बैठक करते हुए बोल रही थी। इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मचारियों की समस्याएं भी सुनी और समस्या को हल करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इससे पहले पलवल पहुंचने पर अतिरिक्त उपायुक्त डा. ब्रह्मजीत सिंह रांगी ने उपाध्यक्ष अंजना पंवार का पलवल प्रशासन की ओर से स्वागत किया। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार ने कहा कि सफाई कर्मचारियों को सभी आवश्यक संसाधन मिलने चाहिए और मौसम के अनुसार वर्दी उपलब्ध करवाई जानी चाहिए। इसके अलावा सफाई कर्मचारियों के जो पहचान पत्र बने हैं, उन पर ब्लड ग्रुप चिह्नित होना चाहिए, ताकि सफाई कार्य के दौरान कोई दुर्घटना घटित होने के दौरान प्राथमिक उपचार देते समय किसी प्रकार की कोई परेशानी उत्पन्न न हो। उन्होंने सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए समय-समय पर उनके लिए स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य शिविर के दौरान सफाई कर्मचारियों के पूरे शरीर की जांच कर उचित परामर्श दिया जाए। आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार ने कहा कि महिला व पुरुष सफाई कर्मचारियों के लिए अलग-अलग चेंजिंग रूम बनवाएं जाए, इनमें महिला व पुरुष के लिए अलग से सभी जन सुविधाएं होनी चाहिए। सफाई कर्मचारियों को केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाए। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों की समस्याएं को सुनकर अधिकारी अपने स्तर पर भी उनका समाधान कर सकते हैं। केंद्र सरकार सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के प्रति बहुत गंभीर है। इस दौरान उन्होंने सभागार में उपस्थित सफाई कर्मचारियों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान करवाया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ज्यादातर शिकायतें समय पर वेतन न मिलने को लेकर आ रही है। कर्मचारियों को समय पर वेतन मिलना चाहिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नियमित व अनियमित सभी सफाई कर्मचारियों की प्रत्येक माह की एक से सात तारीख के बीच में ही वेतन का भुगतान कर दिया जाए। इसके अलावा आयोग की उपाध्यक्ष ने सफाई कर्मचारियों को दी जाने वाली सभी मूलभूत सुविधाओं  योजनाओं के बारे में उन्हें जानकारी दी। अतिरिक्त उपायुक्त डा. ब्रह्मजीत सिंह रांगी ने राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा दिए गए सभी दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर डीएसपी नरेंद्र खटाना, डीडीपीओ संजय टांक, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, नगर परिषद पलवल के कार्यकारी अधिकारी सुनिल कुमार सहित शहर व ग्रामीण क्षेत्र के सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *