नवनिर्वाचित सांसद रूचि वीरा का गृह नगरी में हुआ भव्य स्वागत 

Share
नवनिर्वाचित सांसद रूचि वीरा का गृह नगरी में हुआ भव्य स्वागत
बिजनौर। मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद बनने के बाद पहली बार ग्रह नगर पहुंची रुचि वीरा का भव्य स्वागत किया गया। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र की जनता ने उनके सम्मान में पलक पांवड़े बिछा दिये। बिजनौर पहुंच ने से पहले ही गोल बाग पर सैकड़ो ग्रामीणों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। इसके ग्राम अगरी, रामलीला ग्राउंड, जानी का चौराहा, चाहशीरी, बुखारा, शक्ति चौक से सिविल लाइन होते हुए काफिला समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पहुंचा। वहां भी कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों लोगों ने फूल मालाओं और बुके देकर जोरदार स्वागत  करते हुए जीत की बधाई दी। रुचि वीरा शिक्षण संस्था में आयोजित स्वागत समारोह में शामिल होने सत्यवीर इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंची, वहां निदेशक डॉ० अमित बंसल के नेतृत्व में समस्त स्टाफ ने ढोल नगाड़ों के साथ कॉलेज गेट पर भव्य स्वागत किया। उन्होंने कॉलेज स्थित अपने ससुर कुँवर सतवीर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।  कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित स्वागत समारोह में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन, सभासद बेबी भाई, पंकज अग्रवाल, अयूब अंसारी, हाशिम, डॉo  लाखन सिंह पाल, दिलशाद अंसारी आदि ने विचार व्यक्त  करते हुए सांसद बनने पर  रुचि वीरा को बधाई दी। नवनिर्वाचित सांसद रुचि वीरा ने कहा कि हमेशा तन मन धन से कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए तैयार हूं। उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बिजनौर के प्रत्येक व्यक्ति ने चुनाव में पूर्ण सहयोग दिया है, उसी का परिणाम रहा कि एक लाख  से भी ज्यादा वोट से जीत मिली है। सांसद रुचि वीरा ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि बिजनौर वासियों का एहसान कभी नहीं भूल सकती, जिन्होंने मुरादाबाद जाकर या अपने रिश्तेदारों से संपर्क करें मुझे अधिक से अधिक वोट और समर्थन दिलाने का काम किया। उसी के कारण आप सब लोगों की मेहनत एवं आशीर्वाद और ईश्वर की विशेष कृपा से सांसद बनने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद क्षेत्र की जनता और आप सबकी सेवा करने के लिए हमेशा तत्पर रहूंगी। मेरे दरवाजे आम जनता के लिए हमेशा खुले हैं। सपा नेता खुशनुद खान के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में मोहम्मद सरफराज, कृपा रानी प्रजापति, अयूब अंसारी, प्रमोद प्रधान, प्रभा चौधरी, बुलंद एडवोकेट, आरिफ एडवोकेट, दिलशाद अंसारी, अनित अहमद, अली फैसल, सुरेश विश्वकर्मा सहित सैकड़ो उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *