सामुदायिक शौचालय में महीनों से  लटक रहा ताला

Share
सामुदायिक शौचालय में महीनों से  लटक रहा ताला
शाहिद हुसैन
सादुल्लाहनगर (बलरामपुर)/ विकास खंड रेहरा बाजार के अंतर्गत मनुवागढ गांव में  लाखों-लाख की लागत से बने सामुदायिक शौचालय में महीनों से ताला लटक रहा है। ऐसे में ग्रामीण शौच के लिए बाहर जाने को विवश हैं।  मनुवागढ में सामुदायिक शौचालय  लाखों की लागत से विगत वर्ष बनकर तैयार हुआ लेकिन शौचालय का ताला नहीं खुला । ग्रामीणों ने बताया कि इतना तो तब है जब यह कार्य सरकार की प्राथमिकता में है। हालांकि शौचालय के बाहर दीवार पर रंग रोगन हो गया है। फिर भी शौचालय क्यों नहीं खोला जा रहा है यह तो जांच का विषय है। शौचालय बंद होने से गांवों को खुले में शौच से मुक्त कराने के सरकार के दावों और प्रयासों पर भी सवाल उठ रहे हैं। राम राज, लखन, दिनेश, आदि ग्रामीणों ने बताया कि सामुदायिक शौचालय में ताला बंद पड़ा है। इससे शौच के लिए बाहर जाना पड़ रहा है। ब्लाक के संबंधित अधिकारी भी इस ओर ध्यान देने से कतराते हैं । इधर, एडीओ पंचायत इरफानुल्लाह खान ने बताया कि शौचालय क्यों नहीं खुल रहा जांच कर कार्रवाई की जाएगी यदि इसको जानबूझकर बंद रखा जा रहा है तो वैधानिक कार्यवाही भी की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *