मध्य नहर से मिट्टी निकाल कर डंपरों में ओवरलोड भरकर बेच रहे खनन करने वाले लोगों से रहागीरो व क्षेत्रीय लोगों का जीना दुश्वार

Share

मध्य नहर से मिट्टी निकाल कर डंपरों में ओवरलोड भरकर बेच रहे खनन करने वाले लोगों से रहागीरो व क्षेत्रीय लोगों का जीना दुश्वार

   बगैर मिट्टी पर ट्रिपाल डाले एन एच 9 पर दौड़ रहे हैं मिट्टी से डंपर
 गढमुक्तेश्वर
थाना सिंभावली व थाना गढ़ क्षेत्र में मध्य गंगा नहर से जेसीबी मशीनों द्वारा डंपरों में ओवरलोड मिट्टी भरकर मिट्टी के ओवरलोड डंपरों को बगैर ढके एन एच 9 पर खुलेआम दौड़ा रहे हैं ,और आम लोगो के जीवन को दुश्वार बना रहे हैं! ओवरलोड डंपर में बगैर ढके मिट्टी खनन करने वाले लोग मिट्टी को बेच रहे हैं जो शासन के द्वारा बनाए गए नियमों को ताक पर रखकर मिट्टी को बेंच कर खनन करने वाले लोगों  लाखों रुपए रोज मुनाफा कमा रहे हैं वही नियमों की अवहेलना करने के एवज में मिट्टी का खनन करने वाले दबंग  लोग शासन प्रशासन के अधिकारीयों को हर माह लाखों रुपए सुविधा शुल्क देकर आम जनता के लोगों का जीना दुश्वार करा रहे हैं! आम जनता के लोगों का सड़क से निकलना भी दुश्वार हो रहा है ओवरलोड  भर मिट्टी के डंपरों से सड़क पर धूल का गब्बर डंपरों से निकलता रहता है ! राहगीरों व क्षेत्रीय लोगों की आंखों में मिट्टी के कण आंखों में गिरकर आंखों में इंफेक्शन फैल रहा है और दुर्घटना भी हो रही है! आंखों में मिट्टी गिरने से हो रही दुर्घटनाओं का जिम्मेदार कौन है खनन करने वाले लोग लाखों रुपए कमा रहे हैं वही जिम्मेदार लोग नियमों को ताक पर रखने के आवाज में खनन करने वाले लोगों से सुविधा शुल्क ले रहे हैं फिर आम जनता के लोगों का जीवन क्यों दुश्वार बना रहे हैं क्षेत्र के राजनीतिक एवं सामाजिक लोगों ने जानकारी देते हुए बताया शासन प्रशासन के अधिकारियों ने जल्दी नियमों के अनुसार एन एच 9 पर खुलेआम मिट्टी से  भरे  बगैर ट्रिपाल डालें ओवरलोड डंपरों पर कार्रवाई नहीं की उच्च अधिकारियों का घेराव करेंगे वहीं खनन अधिकारी नीलू शर्मा का कहना है मिट्टी से भरे ओवरलोड डंपरों से सड़क मार्ग पर उड़ रही धुल को रोकने की ज़िम्मेदारी प्रदुषण विभाग की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *