विश्व पर्यावरण दिवस पर सीएमओ ऑफिस में वृक्षारोपण
टी 0बी 0लाल
बलरामपुर/ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों के दोहन और मानव जीवनशैली के लिए इनके गलत उपयोग से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। दूषित पर्यावरण उन घटकों को प्रभावित करता है, जो जीवन जीने के लिए आवश्यक हैं। ऐसे में पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने, प्रकृति और पर्यावरण का महत्व समझाने के उद्देश्य से हर साल विश्व पर्यावरण दिवस मनाते हैं। सीएमओ ने आमजन से अपील किया की पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण अवश्य करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत अधिकारी एवम् कर्मचारी उपस्थित रहे।