“पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर आमजनों के लिए आयोजित विशेष प्रकार का विशाल भंडारा”

Share

बडे़ मंगल पर हुआ पहली बार पौध भंडारा शिविर, आमजनों ने मुफ़्त पाए मनपसंद के पौधे

“पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर आमजनों के लिए आयोजित विशेष प्रकार का विशाल भंडारा”

बहराइच l ज्येष्ठ माह के बडे़ मंगल की सुबह भंडारो की महक व भक्तिमय गीतो से गूंज रही थी परंतु शहर में बडे़ मंगल पर अपनी तरह का एक अनोखा भंडारा देखने को मिला। पानी टंकी चौराहा स्थित प्राचीन मां गांवट मंदिर के प्राकृतिक महौल युक्त प्रांगण में, प्रकृति परिवार पंथ द्वारा “पौध भंडारा शिविर” का आयोजन हुआ जिसमे आमजनों ने बढ चढकर हिस्सा लिया व पौधो के महत्व को जान अपनी मनपसंद के फलदार, छायादार व औषधीय गुणों से युक्त पौधे प्राप्त किए। शिविर का संदेश था कि “तपती धरती से मिले निजात, लगाऐं एक पौधा हमारे साथ” इस पौध भंडारा शिविर के मुख्य अतिथि बहराइच वन प्रभाग के एसडीओ बहराइच श्री अजीत सिंह रहे, जिन्होंने रीबन काटकर शिविर की शुरुआत की। मुख्य अतिथि ने सभी से अधिकाधिक पौधारोपण जिम्मेदारी के साथ करने की अपील की, उन्होंने कहा कि पौधारोपण तभी सार्थक है जब वो पौधे से पेड बन जाए। प्रकृति पंथ के प्रमुख अर्चित मिश्र ने बताया कि इस वर्ष का तापमान अपनी सारी सीमा लांघ 50 डिग्री से ऊपर जा चुका है जिसका एक मुख्य कारण अंधाधुंध पेडों के विनाश का है। लोगो को गर्मी से निजात दिलाने व आमजनों तथा जीवों को शुद्ध छायादार वातावरण उपलब्ध कराने के लिए हम पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर तथा बडे मंगल के अंतर्गत बहराइच वन प्रभाग के सहयोग से लोग को पौध भंडारा शिविर मे लेकर आए जहां उन्हें उनकी पसंद के मुफ़्त पौधे प्राप्त हुए जिसका रोपण सभी पर्यावरण दिवस के अवसर पर करेंगे। हमने इस पर्यावरण दिवस पर नीम, बरगद, पीपल, अमरूद, आंवला, कचनार, सहजन, अशोक, चितवन, गुलमोहर आदि प्रजाति के 500 पौधारोपण का लक्ष्य रखा था जिसे बहराइच के कोने कोने से पहुंच लोगों ने पौधे प्राप्त कर, सभी ने सफल बनाया। शिविर में आसानी से निःशुल्क मिले अब इन पौधो को सभी जन एक साथ 05 जून को रोपेंगे। इन सभी पौधो का समय समय पर निरीक्षण व जांच की जाएगी जिसकी समस्त जानकारी नामांकन द्वारा पूर्व में ही सुरक्षित रख ली गई है। बडे मंगल पर आयोजित हुआ अपनी तरह का यह अनोखा पौध भंडारा शिविर जनपद मे खूब चर्चा बटोर रहा तथा सराहना प्राप्त कर रहा। कार्यक्रम में प्रकृति पंथ से हिमांशु गुप्ता, अनूप साहू, शहनवाज अहमद, मोहित खन्ना, उज्जवल टंडन तथा बहराइच वन प्रभाग से डिप्टी रेंजर अमित वर्मा, मनप्रीत, अवधेश ओझा, महर्षि बाजपेयी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *