बनारस रेल इंजन कारखाना में विश्‍व पर्यावरण दिवस-2024 के संदर्भ में “लू (हीट वेव) का शमन और प्रबंधन” विषय पर वेबिनार का आयोजन

Share
बनारस रेल इंजन कारखाना में विश्‍व पर्यावरण दिवस-2024 के संदर्भ में “लू (हीट वेव) का शमन और प्रबंधन” विषय पर वेबिनार का आयोजन
बनारस, बनारस रेल इंजन कारखाना ने आज विश्‍व पर्यावरण दिवस-2024 के अवसर पर “लू (हीट वेव) का शमन और प्रबंधन” विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया। यह वेबिनार कर्मचारियों को भीषण तपती गर्मी से उत्पन्न होने वाली शारीरिक समस्याओं जैसे हीट वेव और हीट क्रैम्प्स से बचाव के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का आयोजन श्री एस. के. श्रीवास्तव, महाप्रबंधक, के कुशल नेतृत्‍व और श्री सुब्रतो नाथ, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, के दिशानिर्देश में किया गया। श्री एस. बी. पटेल, मुख्य संरक्षा अधिकारी, और उनकी संरक्षा टीम द्वारा आयोजित इस वेबिनार में कारख़ाना सलाह सेवा और श्रम संस्थान (डीजीएफएएसएलआई), कानपुर का सहयोग रहा। वेबिनार का आयोजन प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र के ऑडिटोरियम में किया गया और इसे विशेष रूप से उन कर्मचारियों के लिए आयोजित किया गया जो बाहर खुले में कार्य करते हैं जैसे कि कारखाना कर्मचारी, संविदा श्रमिक, सुरक्षा एवं मरम्मत विभाग के कर्मचारी। कार्यक्रम का समन्वय फैक्टरी सलाह सेवा और श्रम संस्थान, कानपुर के निदेशक श्री करुणेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया। “लू (हीट वेव) का शमन और प्रबंधन” विषय पर श्रीमती धनश्री आचरेकर, सहायक निदेशक, औद्योगिक स्वच्छता द्वारा सरल, मृदु और उपयोगी व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। इस वेबिनार में न केवल टीटीसी ऑडिटोरियम में उपस्थित लोगों ने बल्कि वेबिनार के लिंक के माध्यम से बरेका के विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम का समन्वय, संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री अनूप सिंह वत्स, संरक्षा अधिकारी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *