वित्तीय साक्षरता केंद्र गांव की आर्थिक स्थिति मजबूत करेगा : डॉक्टर प्रदीप दीक्षित

Share
वित्तीय साक्षरता केंद्र गांव की आर्थिक स्थिति मजबूत करेगा : डॉक्टर प्रदीप दीक्षित
सिकंदराबाद। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ प्रदीप दीक्षित ने कहा कि वित्तीय साक्षरता केंद्र गांव व नगर की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में सहायक सिद्ध होंगे क्योंकि इन केंद्रों पर गांव के लोगों व नागरीय लोगों को वित्तीय  साक्षर किया जाएगा बल्कि पैसे का सही प्रबंधन भी सिखाया जाएगा। गुरुवार को नगरपालिका अध्यक्ष प्रदीप दीक्षित ने ने नगर के सिरोधन स्थित कैप्टन जिम्म के पास  मिनी सीएफएल वित्तीय साक्षरता केंद्र का फीता  काटकर उद्घाटन किया उन्होंने समारोह में संबोधित करते हुए कहा कि सीएफएल आरोह फाउंडेशन द्वारा संचालित किया गया यह केंद्र लोगों को पैसे के सही प्रबंधन की जानकारी देगा वही  आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में उनकी सहायता करेगा केंद्र द्वारा व सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे में जानकारी देगा बैंको में साइबर ठगों से बचने के उपाय बताएगा ।  यदि पैसे को सही प्रकार से निवेश किया जाए तो वह गरीबों से अमीर बनने में वक्त नहीं लगता फाउंडेशन के मैनेजर अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि यह एक मध्य वर्ग का व्यक्ति पूरे जिंदगी पैसे की लिए काम करता है जबकि अमीर आदमी के लिए  काम करता है।  हमें इस अंतर को समझना होगा और पैसे के लिए काम ने करते हुए पैसे को कम पर लगाना होगा।  जो इस अंतर को समझाया गया समझ लो वह अमीर बनने के बहुत नजदीक है। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन के कर्मचारी लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में बैंक से संबंधित जानकारी के बारे में निशुल्क जानकारी देंगे और घर-घर जाकर और गांव जाकर लोगों को वित्तीय साक्षरता के बारे में बताएंगे। वित्तीय साक्षरता केंद्र आरबीआई द्वारा संचालित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *