भट्टा स्वामी के कर्मचारी ने रचनी चाही लूट की झूठी कहानी
पुलिस ने आरोपी को नगदी सहित किया गिरफ्तार
बिजनौर। थाना कोतवाली देहात पुलिस ने लूट की झूठी अफवाह देने वाले आदर्श कुमार पुत्र होशियार सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ईंट भट्टा स्वामी विजय सिंह पुत्र स्व० अमर सिंह ठाकुर निवासी आर० सी० पुरम कालोनी थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर द्वारा डायल 112 व स्थानीय पुलिस को दी गयी,कि उसके पास काम करने वाला आदर्श कुमार पुत्र होशियार सिंह निवासी ग्राम इस्मालपुर उर्फ फडियापुर थाना हल्दौर जनपद बिजनौर और हाल पता नगीना -बुंदकी रोड आर० सी० पुरम कालोनी थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर, जो नूरपुर से उसके उधारी के 2,74, 470 रुपए लेकर नजीबाबाद आ रहा था। रास्ते में थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत ग्राम मरकपुर हाइवे मोड़ के पास दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने आदर्श कुमार से उसका बैग जिसमें नगदी, एटीएम, पर्स व उसका मोबाइल था छिनकर भाग गए। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तो घटनास्थल निरीक्षण व आसपास के सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया। तो घटना संदिग्ध लगी और प्रथम दृष्टया घटना का होना नहीं पाया गया। घटना के संबंध में आदर्श कुमार से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मैंने कस्बा नजीबाबाद में स्थित अपने मकान को दो लाख रुपए में गिरवी रखा हुआ था। जिसे छुड़ाने के लिए मेरे पास पैसे नहीं थे। इसीलिए मैंने ईट भट्ठा मालिक विजय कुमार के पैसे जिन्हें मैं नूरपुर से लेकर आने वाला था। मैंने उन पैसों को गबन करने की योजना बनाई तथा योजनानुसार पैसों को मैंने अपने मांमा के यहां बिना बताए रख दिया तथा स्वयं के साथ लूट होने की झूठी सूचना के संबंध में अपने ईंट भट्टा मालिक विजय सिंह को बताया। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आदर्श कुमार निशानदेही पर एक बैग जिसमें दो लाख चौहत्तर हजार चार सौ सत्तर रुपए ,एक मोबाइल, पर्स, एटीएम आधार कार्ड कार्ड बरामद किया गया। तथा ईंट भट्टा स्वामी विजय सिंह की दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने आदर्श कुमार को गिरफ्तार कर अग्रिम विधि कार्यवाही प्रचलित कर दी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना कोतवाली देहात के उ० नि० विनोद कुमार पाण्डे, हे० का० संजय कुमार, हे० का० अंकुर मान ,का० अमित कुमार, म० का० रजनी आदि रहे।