कांधला नगर के सलेमपुर रोड पर ईदगाह के समीप बने कब्रिस्तानों में एक युवक का सडा गला शव मिलने से सनसनी फैल गई। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। किन्तु युवक की पहचान नही हो पाई। शव की सूचना पर सीओ कैराना व फाॅरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पडताल की। शव की शिनाख्त ना होने के कारण शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही युवक की मौत नशे की ओवर डोज के चलते मानी जा रही है। मंगलवार की सुबह नगर के सलेमपुर रोड पर ईदगाह के समीप स्थित कब्रिस्तान में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक का शव कई दिन पुराना था तथा वह सडने लगा था। युवक के शव के पास से इंजेक्शन पडे मिले है। युवक की मौत की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक सूबे सिंह मौके पर पहुंचे तथा आस पास के लोगों को बुलाकर शव के शिनाख्त का प्रयास किया। शव की सूचना पर ईदगाह के जिम्मेदार लोगों के साथ सीओ कैराना तथा फाॅरेंंिसक टीम मौके पर पहुंची तथा जांच पडताल की। फाॅरेंसिक टीम ने शव के आस पास से इंजेक्शन व अन्य सामानों को एकत्रित कर जांच के लिए भेज दिया। काफी समय तक युवक की शिनाख्त करने का प्रयास किया गया, किन्तु शव की शिनाख्त ना होने पर उसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। टीम के मुताबिक मृतक युवक की उम्र लगभग 30 से 32 वर्ष है तथा युवक की मौत कई दिन पूर्व हो चुकी है। प्रथम दृष्टया युवक की मृत्यु नशे की ओवरडोज के कारण प्रतीत हो रही है। मृत्यु के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता लग पायेगा। विदित है कि इस समय नगर का सलेमपुर रोड कस्बे में नशे का मुख्य हब बन चुका है, तथा वहां अफीम व चरस का कारोबार बडी मात्रा में चल रहा है। जिसकी समय – समय पर वीडियों भी वायरल होती रहती है। नशे के कारोबार के चलते बडी संख्या में युवा वर्ग इसकी गिरफ्त में चले गए है। जिसका परिणाम यह है कि युवा वर्ग या तो चोरी की तरफ बढ रहा है अथवा नशे की ओवरडोज उसे मौत की तरफ धंकेल रही है। नशे के इस अवैध करोबार के चलते मुकरीम पुत्र याकूब ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजकर प्रवेज व सरवेज उर्फ लाल्ला पुत्रगण नसीम उर्फ कल्लू, सादिक पुत्र साद्दा व सारिक पुत्र तैययब अपने मकान में अवैध रूप से नशे का कारोबार करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की थी। मुकरीम का आरोप था कि नशे के चलते युवा वर्ग नशा करने के बाद आपस में लडते है तथा अगर कोई उन्हें समझाने का प्रयास करता है तो वहां झगडे की स्थिति बन जाती है। सलेमपुर रोड पर बडे पैमाने पर चल रहे नशे के कारोबार को उसनें बंद कराने की मांग की थी, लेकिन आला अधिकारी इस और कोई भी ध्यान देने के लिए तैयार नही है। जिसके चलते नशे का कारोबार करने वाले लोगों के हौसलें बुलंद है।
युवक का सडा गला शव मिलने से फैली सनसनी
युवक का सडा गला शव मिलने से फैली सनसनी
(सादिक सिद्दीक़ी)