डीएम के विशेष पहल पर त्रिसागर एफपीओ द्वारा उत्पादित हरी मिर्च को दुबई निर्यात किए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
भदोही स्थित त्रिसागर एफपीओ बना,मध्य पूर्व देशों को निर्यात करने वाला पूर्वांचल का पहला एफपीओ
किसान उत्पादक संगठनों को हर संभव सहयोग देने का जिलाधिकारी ने दिया आश्वासन
भदोही। जिलाधिकारी विशाल सिंह के विशेष पहल से छतमी गोपीगंज भदोही स्थित त्रिसागर एफपीओ द्वारा उत्पादित हरी मिर्च को दुबई निर्यात किए जाने के दृष्टिगत डीएम द्वारा निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि पूर्वांचल में यह अपनी तरह का पहला एफपीओ है। जो निर्यात आधारित है तथा जिसे कृषि विभाग और एपीडा का सहयोग प्राप्त है। जिलाधिकारी ने कहा कि एफपीओ यानी किसान उत्पादक संगठन एक ऐसी पहल है जिसके तहत प्रगतिशील किसानों का एक समूह बनाया जाता है, जो कृषि उत्पादक नवाचार कार्यों में लगे होते हैं। एफपीओ योजना के अंतर्गत ऐसे संगठनों को बढ़ावा दिया जाता है जो कृषि के विभिन्न क्षेत्रों में उन्नत अभिनव तकनीक का इस्तेमाल कर रोजगार सृजन के साथ आर्थिक उन्नयन का काम करते हैं l जिलाधिकारी ने कहा कि एफपीओ किसानों को सामूहित खेती के लिए प्रोत्साहित करने के साथ-साथ जोत के छोटे आकार से उत्पन्न उत्पादन से उत्पादकता सम्बन्धी चुनौतियों का समाधान करते हैं। इसके अलावा कृषि नवोन्मेष और उत्पादकता में वृद्धि के अतिरिक्त रोजगार सृजन में भी सहायता प्राप्त होगी। एफपीओ किसानों को मोलभाव के दौरान बड़े कार्पोरेट उद्यमों के साथ प्रतिस्पर्द्धा करने में मदद करता है। जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान त्रिसागर फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के डॉयरेक्टर शाश्वत पांडेय द्वारा बताया गया कि 100 मीट्रिक टन क्षमता वाला हमारा पैक हाउस तैयार है, और हमने मध्य पूर्व के देशों में समुद्री शिपमेंट भेजना शुरू कर दिया है वर्तमान में हम हरी मिर्च के कंटेनर भेज रहे हैं और अब तक हमने मध्य पूर्व में चार कंटेनर भेजे हैं और पांचवा कल भेजेंगे l कंटेनर 12 दिनों में दुबई के जाबेल अली बंदरगाह पर पहुंचे जाएगा ।उन्होंने बताया कि एक कंटेनर की क्षमता 14 मीट्रिक टन है निर्यातक/डॉयरेक्टर द्वारा बताया गया कि वाराणसी और लखनऊ बंदरगाह से कनेक्शन शुरू होने के बाद हम यूरोपीय देशों में शिपमेंट भेजने की उम्मीद कर रहे हैं क्योंकि हमारा पैक हाउस एपीडा द्वारा अनुमोदित है और हमारे किसान जियो टैग किए हुए हैं और प्राकृतिक खेती कर रहे हैं इसलिए यूरोपीय संघ के लिए शिपमेंट के लिए हमारे पास सभी आवश्यकता पूरी हैं l हम उत्तर प्रदेश के इस क्षेत्र से नियमित शिपमेंट की आशा कर रहे हैं। त्रिसागर एफपीओ द्वारा उत्पादित सब्जियों को अंतरराष्ट्रीय मार्केट उपलब्ध कराने में उपनिदेशक कृषि डॉ. अश्विनी कुमार सिंह ,जिला कृषि अधिकारी रत्नेश सिंह का विशेष योगदान है।