भीषण गर्मी के बावजूद जेष्ठ मांह के प्रथम बड़े मंगलवार को चला भंडारा

Share

  भीषण गर्मी के बावजूद जेष्ठ मांह के प्रथम बड़े मंगलवार को चला भंडारा

विधि विधान हुई पूजा-अर्चना राहगीरों ने छक कर खाया प्रसाद

बहराइच l जेष्ठ माह के बड़े मंगलवार को दैनिक भास्कर के साथ एस के ट्रेडर के संयुक्त धार्मिक आयोजन मे भंडारे का आयोजन धार्मिक अनुष्ठान को विधि विधान से किया गया किया।इस धार्मिक आयोजन मे बालाजी महाराज के चित्र पर फूल माला पहना कर पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर भंडारे का आयोजन भी किया गया। बताते चले भीषण गर्मी और लू की परवाह किए बगैर राहगीरों ने छक कर प्रसाद ग्रहण किया l उक्त धार्मिक अनुष्ठान को लेकर भक्तो की भंडारे मे लगी कतार देखने लायक ही बन रहा था। कार्यक्रम के दौरान डी जे पर बाला जी महाराज की आरती के साथ फिल्मी धुनों पर भजनों को सुनकर राहगीर बरबस ही भंडारे की ओर आकर्षित हो कर चले आ रहे थे l उक्त धार्मिक भंडारे का आयोजन भी देर शाम तक चला  इस कार्यक्रम में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ कुतुब अंसारी व एस के ट्रेडर्स के नूतन कुमार दिवेदी ने प्रसाद वितरण किया l इस अवसर पर उ0 प्र0 जू0 हा0 शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एम0 सिराजुद्दीन ‘न्यूटन’, सपा नेता हर्षित त्रिपाठी, बिग शॉट्स रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर मो० जियाउद्दीन अंसारी , वरिष्ठ पत्रकार फराज अंसारी, सोशल वर्कर फैसल, अली, आसिफ, अदन सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *