उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार आज दिनांक 28 मई मंगलवार को सावियो नवजीवन बाल भवन तालानगरी, संत फिदेलिस कैम्पस, अलीगढ़ का निरीक्षण किया
अलीगढ निरीक्षण के समय फादर इकरा अनुपस्थित पाये गये। निरीक्षण के समय केस वर्कर उपस्थित मिले। निरीक्षण के दौरान वहाॅ आवसित बच्चों से मिले और उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। निरीक्षण के दौरान कुछ ऐसे बच्चे भी पाये गये कि जिनके माता-पिता है और वह संस्था में आवसित है। इस सम्बन्ध में केस वर्कर निर्देशित किया गया कि ऐसे बच्चों से सम्बन्ध में सी0डब्लू0सी0 से पत्राचार करें। इसके अतिरिक्त रसोईघर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। आज दिनांक 28 मई मंगलवार को अपरान्ह 1ः00 बजे जे0एन0 मैडीकल काॅलेज, अलीगढ़ (मेंटल डिपार्टमेंट) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय डा0 सैलजा सिंह, सीनियर एवं डा0 हर्षिता तिवारी उपस्थित थी। निरीक्षण के समय 05 महिला मरीज 02 पुरूष मरीज पाये गये। निरीक्षण के दौरान मरीजों की देखभाल के बारे में पूछा गया तो डाॅ सैलजा सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि मरीजों की देखभाल हेतु मरीज के घर वाले उपस्थित रहते है। निरीक्षण के दौरान यह भी निर्देशित किया गया कि वार्ड में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। उक्त सूचना श्री नितिन श्रीवास्तव, अपर जिला जज/पूर्णकालीन सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलीगढ द्वारा दी गयी।