नई टिहरी(आरएनएस)। नई टिहरी में सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएम ने मौके पर छह शिकायतों का निस्तारण किया। जबकि अधिकारियों को समस्याओं का समाधान जल्द करने के निर्देश दिए।सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम में ग्राम कंगसाली के मदन चौहान ने डोबरा चांठी-मदननेगी मोटर मार्ग निर्माण से सिरगढ़ नामे तोक में क्षतिगस्त गूल, टैंक, पैदल मार्ग के मरम्मत कार्य तथा प्रतिकर भुगतान की मांग की। जबकि ग्राम मातली भाटूसैंण के दीपक कुमार ने मातली-पटूड़ी सड़क के ऊपर मकान की सुरक्षा के लिए पक्का पुश्ता लगाने की मांग की। डीएम ने 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर कंगसाली व मातली मामलें ईई लोनिवि टिहरी व चंबा को त्वरित कार्यवाही के निर्देश देते हुए कहा कि शिकायत का निस्तारण इस तरह से करें, कि शिकायत दोबारा किसी भी स्तर पर रिपीट न हो। मौके पर डीडीओ मोहम्मद असलम, सीएमओ डा. मनु जैन, कोषाधिकारी बालक राम, जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, एआरटीओ सत्येन्द्र राज, डीएसटीओ साक्षी शर्मा, डीईओ बेसिक वीके ढौंडियाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी केएस चौहान, जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी आदि मौजूद रहे