त्रिविध पावनी भगवान बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बुद्ध कथा का आयोजन

Share
गाजीपुर। दुल्लहपुर के चुरामनपुर में त्रिविध पावनी भगवान बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बुद्ध कथा का आयोजन किया गया इस पूजा अर्चना का कार्यक्रम का संचालन हिमांशु मोर्य द्वारा किया गया जिसमे गांव के सभी लोग उपस्थित रहे। तथा भगवान बुद्ध के दिए त्रिशरण, पंचाशील तथा अष्टांगिक मार्ग लोगों को विस्तृत तरीके से जानकारी दी गई लोगों को बुद्ध की उपलब्धि बुद्ध की कथाओं की मान्यताएं और उसकी महत्व को विस्तृत तरीके से समझाया बुझाया गया ।
मतदान के प्रति भी किया गया जागरूक: बुद्ध पूर्णिमा के इस पावन पर्व पर गांव के सभी लोगों ने बुद्ध पूर्णिमा की विशेषताओं के बारे में जाना उसके बाद गांव की विशिष्ट जानो द्वारा मतदाता मताधिकार जागरुकता पर विषेश चर्चा हुआ जिसमे हर व्यक्ति 1 जून को अपने घर से निकल कर वोट करे अपने अधिकार का प्रयोग करे । वही सौहार्द एवं बंधुत्व मंच क्षेत्रीय अध्यक्ष हिमांशु मौर्य ने बताया कि कितने संघर्षों के बाद हमे वोट देने का अधिकार प्राप्त हुआ जिसको हम ऐसे ही नही छोड़ सकते । हमारे एक वोट से सरकार बनेगी और जनता के लिए काम करेगी । इस लिए पहले मतदान फिर जलपान नारा देते हुए  कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया ।
महिलाओं ने गया सोहर गीत:  महिलाओ द्वारा सोहर गीत गाकर बुद्ध जयंती को सेलिब्रेट किया गया और बुद्ध की प्रेरणा लेते हुए बुद्ध के संस्कारों की बुद्ध के पंचशील सिद्धांतों का पालन करने का संकल्प लिया। एवं मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए भी सोहर गीत का सहारा महिलाओं ने लिया इस पूरे कार्यक्रम में चुरमनपुर ग्राम सभा के लगभग सभी लोग और क्षेत्र के अन्य ग्राम सभा के लोग भी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *