द्वारका जिला के एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने मतदान से एक दिन पहले शराब तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 3400 क्वार्टर शराब का भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ऋतिक मोगा, अंबिका प्रसाद और मोहम्मद आरिफ के रूप में हुई है। इनके पास से पुलिस ने एक SUV गाड़ी और एक कार भी जप्त किया है। डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि ऋतिक पांच मामलों में, अंबिका 23 मामलों में और मोहम्मद आरिफ तीन मामलों में पहले से शामिल रहा है। इंस्पेक्टर सुभाष चंद की देखरेख में पुलिस टीम ने एक इनफॉरमेशन के आधार पर द्वारका सेक्टर 21 एक्सप्रेस वे के पास ट्रैप लगाया और शराब तस्करी के इन मामलों का खुलासा किया। दो अलग-अलग गाड़ियों में शराब की 68 पेटियां भरकर लाई जा रही थी। महिंद्र एक्सयूवी में 48 क्वार्टर कार्टून शराब के बरामद किए गए। जबकि क्विड कार में 20 कार्टून भरकर लाए गए थे। पुलिस के अनुसार ऋतिक मोगा उर्फ राजा सैनिक एनक्लेव विपिन गार्डन का रहने वाला है। मूलतः उत्तर प्रदेश के बागपत का निवासी है। अंबिका प्रसाद नजफगढ़ के बापरोला का रहने वाला है। जबकि मोहम्मद आरिफ रंगपुरी, महिपालपुर का निवासी है। पूछताछ में पता चला कि यह लोग हरियाणा के सोहना से शराब लाए थे। इसे साउथ दिल्ली के संगम विहार और कुसुमपुर पहाड़ी इलाके में सप्लाई करने वाले थे। गाड़ियों को यह लोग हरियाणा बॉर्डर पार करते द्वारका से होते हुए संगम विहार और कुसुमपुर पहाड़ी की तरफ जाने वाले थे। लेकिन द्वारका में ही पुलिस टीम ने इन्हें ट्रैक कर लिया।
कैप्शन
पुलिस की गिरफ्त में पकड़े गए आरोपी