बुलंदशहर/नरसेना थाना क्षेत्र के गांव नरसेना के जंगल में विशाल आम का हरा फलदार पेड़ लकड़ी ठेकेदार ने दिनदहाड़े काट दिया। इसके बाद ट्रैक्टर ट्राली में भरकर ले गए। वन विभाग ने कार्रवाई करने की बात कही है। नरसेना थाना क्षेत्र में एक तरफ वन विभाग तेंदुआ पकड़ने में व्यस्त है, वहीं दूसरी तरफ लकड़ी ठेकेदार हरे फलदार पेड़ काटने में मस्त है। सोमवार को दिनदहाड़े नरसेना गांव के जंगलों में कमालपुर गांव के मुख्य मार्ग पर एक विशाल आम का हरा फलदार पेड़ लकड़ी ठेकेदार ने काट दिया है। इसके बाद आम को ट्रैक्टर ट्राली में भरकर ले गए। इस संबंध में वन विभाग डिप्टी रेंजर प्रमोद कुमार भारती का कहना है कि कटान होने की जानकारी नहीं है। मौके पर टीम को भेजा गया है। आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।