पार्सल में ड्रग्स का झांसा दिखाकर रिटायर्ड अधिकारी से 2.88 करोड़ की ठगी, ऐसे कर ली खातों की जानकारी
दिल्ली-एनसीआर
महागुन सोसाइटी के निवासी पीड़ित प्रवीण कुमार सिन्हा की शिकायत पर सेक्टर-113 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पार्सल में ड्रग्स होने का झांसा देकर जालसाजों ने रिटायर्ड अधिकारी से 2.88 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। महागुन सोसाइटी के निवासी पीड़ित प्रवीण कुमार सिन्हा की शिकायत पर सेक्टर-113 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में प्रवीण ने कहा कि कुछ दिनों पहले उनके मोबाइल पर अंजान नंबर से कॉल आई थी। कॉलर ने खुद को फेडेक्स कूरियर का कर्मचारी बताया। उसने बताया कि प्रवीण के आधार कार्ड का इस्तेमाल कर मुंबई से ताइवान पार्सल भेजा गया है। पार्सल में करीब दो किलो कपड़े, दो लैपटॉप, तीन पासपोर्ट और मादक पदार्थ एमडीएमई मिले हैं। मामले में कुरियर कंपनी की ओर से प्रवीण के खिलाफ मुंबई पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि इसके बाद सिलसिलेवार तरीके से फर्जी अधिकारियों को कॉल ट्रांसफर कर उनकी बात कराई गई। मुंबई पुलिस के कथित अधिकारी से बात कराने के बाद नारकोटिक्स विभाग को कॉल ट्रांसफर किया गया। स्काइप कॉल पर हुई बातचीत में उन्हें बताया गया कि यह मामला मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित है। इसलिए आरबीआई उनके बैंक अकाउंट को वेरिफाई करेगी। आरोपियों ने बातचीत में उन्हें डरा-धमकाकर उनके बैंक खाते की डिटेल लेकर खाते में जमा करीब 2.88 करोड़ ट्रांसफर कर लिए। आरोपियों ने आरबीआई की ओर से वेरिफिकेशन के बाद रकम वापस करने का झांसा दिया। रकम नहीं लौटाने पर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। होटल रिव्यू कर पैसे कमाने का झांसा देकर 40.7 लाख की ठगी विदेशी होटल का रिव्यू कर पैसे कमाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने 40.7 लाख की ठगी कर ली। ठगी की रकम 19 खाते में ट्रांसफर कर दी गई। जालसाजों ने पीड़ित से और रकम निवेश करने का दबाव बनाया। जिसके बाद कैलाश धाम अपार्टमेंट निवासी विनीत शुक्ला ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दी। पुलिस ने धोखाधड़ी और आइटी एक्ट की धारा में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर ही है। पुलिस को दी शिकायत में विनीत ने कहा है कि कुछ दिन पहले टेलीग्राम पर मैसेज मिला था। जिसमें होटल का रिव्यू कर पैसा कमाने की बात कही गई। उन्हें एक ग्रुप में जोड़ दिया गया। हर टास्क को पूरा करने पर मामूली रकम बतौर विनीत के खाते में आनी शुरू हो गई। इसके बाद विनीत को विदेशी होटलों का रिव्यू करने पर दोगुना पैसे मिलने की बात कही गई। टास्क को पूरा करने पर मुनाफा मिला। इसके बाद निवेश पर चार गुना मुनाफा होने की बात कहकर जालसाजों ने कई बार में 40 लाख रुपये निवेश करवा लिए। और निवेश करने के लिए कहने पर जब शिकायतकर्ता ने मना किया जो जालसाजों ने उसे टेलीग्राम ग्रुप से बाहर कर दिया और नंबर भी ब्लाक कर दिया। साइबर क्राइम थाने की प्रभारी ने बताया कि जिन खातों में रकम ट्रांसफर हुई है,उसकी जांच की जा रही है। यू-ट्यूब चैनल को लाइक कराने के नाम पर युवती से 13.71 लाख ऐंठे यूट्यूब चैनल को लाइक और सब्सक्राइब कर पैसा कमाने का झांसा देकर ठगों ने युवती से 13.71 लाख रुपये की ठगी कर ली। साइबर क्राइम थाने में दी शिकायत में ग्रेटर नोएडा निवासी अंकिता चतुर्वेदी ने बताया कि कुछ दिन पहले मोबाइल पर पार्ट टाइम नौकरी कर पैसा कमाने का मैसेज आया था। जिस नंबर से मैसेज आया वह किसी कृष्णा नामक महिला का था। मैसेज में बताया गया कि चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करने पर 50 रुपये मिलेंगे। इसके बाद शिकायतकर्ता को एक लिंक दिया गया। टेलीग्राम लिंक पर जुड़ने के बाद अंकिता को 150 रुपये बतौर मुनाफा मिले। करीब 150 टास्क पूरा करने पर युवती को आठ हजार रुपये मिले। इसके बाद जालसाज ने युवती को निवेश पर कई गुना मुनाफा होने का झांसा देकर विभिन्न बहाने से करीब 14 लाख रुपये की रकम ट्रांसफर करा ली।